नैनीताल में बाइक हादसा, खाई में गिरे दो युवक; एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
नैनीताल के हल्द्वानी रोड पर बल्दियाखान के पास एक बाइक दुर्घटना में दो युवक खाई में गिर गए। राहगीरों की सूचना पर एसडीआरएफ पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान विशाल सिंह और शिवराज सिंह के रूप में हुई है जो हल्द्वानी के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल आते समय बाइक फिसलने से यह हादसा हुआ।
जासं, नैनीताल। शहर के हल्द्वानी रोड में बल्दियाखान के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में बाइक सवार दो युवक खाई में जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने दोनों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 11 बजे 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी रोड में बल्दियाखान के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें सवार लोग संभवतः खाई में गिर गए हैं। सूचना के बाद एसडीआरएफ, तल्लीताल पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
टॉर्च की मदद से सर्च अभियान चलाकर टीम ने खाई में घायल अवस्था मे दो लोग पड़े मिले। करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनकी पहचान भोटिया पड़ाव हल्द्वानी निवासी विशाल सिंह और मुखानी हल्द्वानी निवासी शिवराज सिंह के रूप में हुई। घायलों ने बताया कि नैनीताल को आते हुए बाइक रपटने के बाद वह दोनों छिटककर खाई में गिर गए थे।
तल्लीताल एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को 108 की मदद से बीडी पांडे अस्पताल भिजवा कर उपचार दिलवाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।