हत्यारोपित ने बैरीकेडिंग तोड़कर पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की, नदी पार कर नेपाल भागा
हत्यारोपित को रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेङ्क्षडग तोड़ ईनामी बदमाश भाग निकला। इस दौरान पुलभट्टा पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे।
किच्छा, जेएनएन : हत्यारोपित को रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ ईनामी बदमाश भाग निकला। इस दौरान उसने पुलिस कर्मियों को रौंदने की भी कोशिश की। आरोपित गौला नदी के आगे रास्ता बंद होने पर नदी पार कर फरार हो गया। एसओजी की टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
ऊधमसिंहनगर जिले के पुलभट्टा पुलिस को काशीपुर में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे वांछित की सूचना मिली तो एसओ विनोद जोशी के निर्देश पर रविवार दोपहर थाने के बाहर एसआइ दिनेश भट्ट के साथ पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग कर कार नंबर यूके 18 एच 5077 को रोकने का प्रयास किया। वहीं रुकने की बजाए कार सवार युवक ने बैरिकेडिंग पर खड़े पुलिस कर्मियों को वाहन से रौंदने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पीछे हट कर अपने आपको बचाया तो शातिर चालक उत्तर प्रदेश की सीमा की तरफ निकल गया। पुलिस ने बार्डर पर लगे टोल बैरियर पर सूचना दे सारे बैरियर गिरवा दिए। पीछे से पुलिस की टीम भी लग गई। टोल पर जाम देख आरोपित ने कार वापस मोड़ ली। पीछे पुलिस की टीम लगी होने के कारण उसने अपनी कार को सतुईया गांव की तरफ मोड़ दिया। पुलिस टीम उसके पीछे लगी रही तो गांव पार करने के बाद गौला नदी सामने आ जाने पर युवक कार छोड़ कर नदी पार कर अंजनिया गांव की तरफ निकल गया। आरोपित के पीछे एसओजी की टीम भी लगी हुई थी, जिस पर एसओजी की टीम उसके पीछे उत्तर प्रदेश सीमा पर निकल गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका था।
क्या था उसके बैग में...
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब आरोपित सिख युवक कार को लॉक कर निकला तो उसके पास एक असलहा था और वह अपने साथ काले रंग का बैग ले जाना नहीं भूला। हालांकि उसने नदी पार करने के दौरान या तो असलहा कपड़ों में छिपा लिया या फिर पुलिस लोगों से बचने के लिए कहीं फेंक दिया, लेकिन उसका बैग लेकर भागना चर्चा में बना हुआ है। बरिंदरजीत सिंह, एसएसपी, यूएसनगर ने बताया कि पुलभट्टा में पुलिस कर्मियों को रौंदने का प्रयास किया गया। आरोपित इनामी बदमाश है और वर्ष 2013 से पेरोल पर बाहर है। उसकी तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम जुटी हुई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।