Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्यारोपित ने बैरीकेडिंग तोड़कर पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की, नदी पार कर नेपाल भागा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2020 10:27 AM (IST)

    हत्यारोपित को रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेङ्क्षडग तोड़ ईनामी बदमाश भाग निकला। इस दौरान पुलभट्टा पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे।

    हत्यारोपित ने बैरीकेडिंग तोड़कर पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की, नदी पार कर नेपाल भागा

    किच्छा, जेएनएन : हत्यारोपित को रोकने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ ईनामी बदमाश भाग निकला। इस दौरान उसने पुलिस कर्मियों को रौंदने की भी कोशिश की। आरोपित गौला नदी के आगे रास्ता बंद होने पर नदी पार कर फरार हो गया। एसओजी की टीम उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमसिंहनगर जिले के पुलभट्टा पुलिस को काशीपुर में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे वांछित की सूचना मिली तो एसओ विनोद जोशी के निर्देश पर रविवार दोपहर थाने के बाहर एसआइ दिनेश भट्ट के साथ पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग कर कार नंबर यूके 18 एच 5077 को रोकने का प्रयास किया। वहीं रुकने की बजाए कार सवार युवक ने बैरिकेडिंग पर खड़े पुलिस कर्मियों को वाहन से रौंदने का प्रयास किया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह पीछे हट कर अपने आपको बचाया तो शातिर चालक उत्तर प्रदेश की सीमा की तरफ निकल गया। पुलिस ने बार्डर पर लगे टोल बैरियर पर सूचना दे सारे बैरियर गिरवा दिए। पीछे से पुलिस की टीम भी लग गई। टोल पर जाम देख आरोपित ने कार वापस मोड़ ली। पीछे पुलिस की टीम लगी होने के कारण उसने अपनी कार को सतुईया गांव की तरफ मोड़ दिया। पुलिस टीम उसके पीछे लगी रही तो गांव पार करने के बाद गौला नदी सामने आ जाने पर युवक कार छोड़ कर नदी पार कर अंजनिया गांव की तरफ निकल गया। आरोपित के पीछे एसओजी की टीम भी लगी हुई थी, जिस पर एसओजी  की टीम उसके पीछे उत्तर प्रदेश सीमा पर निकल गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका था।

    क्या था उसके बैग में...

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब आरोपित सिख युवक कार को लॉक कर निकला तो उसके पास एक असलहा था और वह अपने साथ काले रंग का बैग ले जाना नहीं भूला। हालांकि उसने नदी पार करने के दौरान या तो असलहा कपड़ों में छिपा लिया या फिर पुलिस लोगों से बचने के लिए कहीं फेंक दिया, लेकिन उसका बैग लेकर भागना चर्चा में बना हुआ है। बरिंदरजीत सिंह, एसएसपी, यूएसनगर ने बताया कि पुलभट्टा में पुलिस कर्मियों को रौंदने का प्रयास किया गया। आरोपित इनामी बदमाश है और वर्ष 2013 से पेरोल पर बाहर है। उसकी तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम जुटी हुई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें : संस्कृत स्कूल-कॉलेजों के हॉस्टल खाली कराए, विदेश से लौटे बैंक कर्मियों को ज्‍वाइन नहीं करने दिया

    यह भी पढ़ें : अब साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान, पर्वतीय इलाकों में जारी रहेगी ठंड