Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय खेलों की फिर से शुरू हुई सुगबुगाहट, रुद्रपुर में मल्टी पर्पज हाल और वेलोड्रम को मिली स्वीकृति

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2020 04:14 PM (IST)

    राष्ट्रीय खेल पर कोरोना के बादल छट गए हैं। आठ माह बाद फिर से नेशनल गेम्स को लेकर सुगबुगाहट शुरू गई है। ऊधम सिंह नगर में निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    रुद्रपुर में मल्टी पर्पज हाल और वेलोड्रम को मिली स्वीकृति

    रुद्रपुर, जेएनएन : राष्ट्रीय खेल पर कोरोना के बादल छट गए हैं। आठ माह बाद फिर से नेशनल गेम्स को लेकर सुगबुगाहट शुरू गई है। ऊधम सिंह नगर में निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल चुकी है, इससे खिलाड़ियों में भी उत्साह बढ़ा है। जल्द ही निर्माण कार्य के लिए डीपीआर भेजने की तैयारी है। मल्टी पर्पज हाल और साइकिलिंग के लिए वेलोड्रम का निर्माण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड काे मिली है। ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में दो गेम प्रस्तावित हैं। इसे लेकर तैयारियां फिर से शुरू हो गई हैं। जबकि खेल को लेकर 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। सभी तैयारी पूरी करने के लिए अप्रैल 2021 तक का समय दिया गया है। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव ने बताया कि काेरोना के चलते कुछ विलंब जरूर हुआ है। नेशनल गेम्स के लिए रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान निर्माण कार्य को लेकर कार्रवाई स्थगित हो गई थी।

     

    अब निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति मिली चुकी है। स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर का मल्टीपर्पज हाल का निर्माण होगा। इसमें दो हाल, सीटिंग के लिए, पब्लिक लाबी, चेंजिग रूम्र शौचालय, सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी। इसके अलावा इएसआई अस्पताल की अोर वेलोड्रम बनाया जाएगा। इन दोनों निर्माण कार्य के लिए करीब 80 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।

     

    क्या है वेलोड्रम

    साइकिलिंग ट्रैक को वेलोड्रम कहते हैं। इसका निर्माण एथलेटिक ट्रैक की तरह किया जाता है। एथलेटिक ट्रैक की तरह ही इसमें दो स्ट्रेट यानि सीधी और दो कर्व घुमाव होते हैं। इसमें स्ट्रेट कम और घुमावदार रास्ते अधिक होते हैं। इसके निर्माण में कंक्रीट और वूडेन का प्रयोग होता है।

     

    ये होगा फायदा

    अब तक प्रदेश में एक भी वेलोड्रम नहीं है। साइकिलिस्ट अन्य राज्यों में अभ्यास करने के लिए मजबूर हैं। वेलोड्रम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।

     

    खिलाड़ियों को भरपूर मिलेगा स्पेस

    वेलोड्रम 330 मीटर का बनाया जाएगा। जिससे खिलाड़ियों को पर्याप्त स्पेस मिल सकेगा। इसके लिए 150 बाई 150 की भूमि चिन्हित की गई है। जिसमें स्कैच रेस, एलिमेशन रेस, मेडिसन रेस, कारिन दौड़ आदि प्रतियोगिताएं होगी।

     

    ओलंपिक संघ नेशनल गेम्स 2021 कराने के लिए प्रतिबद्ध

    उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डा. डीके सिंह ने बताया कि राज्य सरकार, खेल विभाग आैर ओलंपिक संघ नेशनल गेम्स 2021 कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे लेकर भारतीय ओलंपिक संघ ने पांच सदस्यीय गेम्स कोआर्डिनेशन एंड टेक्निकल कमेटी गठित की है। कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य में देरी हुई। अब निर्माण को स्वीकृति मिली है।