Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने ही कराया था अपनी बेटी का अपहरण जानिए क्‍या है पूरा मामला nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 13 Dec 2019 11:24 AM (IST)

    रिश्तों की अजीब पहेली में बच्ची को अगवा करने की मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी मां ही थी।

    मां ने ही कराया था अपनी बेटी का अपहरण जानिए क्‍या है पूरा मामला nainital news

    गूलरभोज (ऊधमसिंहनगर) जेएनएन : रिश्तों की अजीब पहेली में बच्ची को अगवा करने की मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि खुद उसकी मां ही थी। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर साजिश में शामिल दो आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवारों ने किया था अपहरण

    सेप्टाफार्म निवासी अर्जुन मंडल की एलकेजी में पढऩे वाली पांच साल की बेटी मनीषा रोज की तरह बुधवार को भी वह स्कूल गई थी। करीब ढाई बजे वह स्कूल वाहन से उतर कर घर जा रही थी। इस बीच पलक झपकते ही दो बाइकर्स उसे उठा ले गए। यह देख खेत में काम रहे अर्जुन चिल्लाते हुए बच्ची को आरोपितों से बचाने के लिए दौड़ गए लेकिन तेज रफ्तार बाइकर्स काफी दूर निकल चुके थे। बच्ची के अपहरण की तहरीर जब उन्होंने पुलिस को दी तो हड़कंप मच गया। देर रात पुलिस को मिले अहम सुराग पर आजादनगर, ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी सुरजीत सिंह पुत्र राजेश के घर छापा मार बच्ची को बरामद कर लिया गया।

    इसलिए कराया गया था अपहरण

    पुलिस पूछताछ में जब सच्चाई पता चली तो पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल सुप्रिया मंडल ने पति अर्जुन मंडल को छोड़ एक साल पूर्व ट्रांजिट कैंप निवासी सुरजीत से विवाह कर लिया था। अपनी दो बेटियों में बड़ी तनीषा उसके पास थी। जबकि मनीषा पहले पति अर्जुन के पास रह रही थी। बेटी को पास लाने के लिए सुप्रिया काफी समय से जुगत लगा रही थी। साजिश के तहत बुधवार को सुरजीत हरिपुरा डैम भीतर नगल्टिया खत्ता निवासी अपने परिचित कन्नू पुत्र पूरन को लेकर बच्ची के आने का इंतजार करने लगा। उसके आते ही उसे अगवा कर लिया गया। मामले में सुरजीत और कन्नू के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें : एक साल बाद एरीज को मिला स्थायी निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपांकर बनर्जी ने संभाला पद

    यह भी पढ़ें : नैनीताल में हुआ सीजन का पहला हिमपात, बर्फ से लकदक हुईं हिमालय की चोटियां