Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदार के नाम से फोन कर सुपरवाइजर से ठगे एक लाख नौ हजार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 10:08 AM (IST)

    सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदार के नाम से फोन करके एक लाख नौ हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारं ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदार के नाम से फोन कर सुपरवाइजर से ठगे एक लाख नौ हजार

    लालकुआं, जागरण संवाददाता : सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदार के नाम से फोन करके एक लाख नौ हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

    पश्चिमी राजीवनगर बिन्दुखत्ता लालकुआं विनोद कुमार कश्यप पुत्र स्व. छोटे लाल सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर मिल में संविदा में सुपरवाइजर है। मंगलवार को उसने ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि बीते सप्ताह उसके अधीन काम करने वाले मुकेश पुत्र जागन सिंह के पास सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदार सूरज सती के नाम से एक फोन आया। उसने रुपए की जरूरत होने पर खाते में पैसे डालने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश की बात पर यकीन कर मैंने उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर एक लाख नौ हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। दूसरे दिन ठेकेदार सूरज सती को उन नम्बरों पर फोन किया तो नम्बर बन्द मिले। जिसके बाद मुकेश ने उनके दूसरे मोबाइल नंबर पर फोन किया तो सूरज सती ने बताया कि न तो ये नम्बर मेरे हैं और न ही मैंने मुकेश को कोई फोन किया। जिसके बाद हमें ठगी का एहसास हुआ।

    सुवरवाईजर द्वारा कोतवाली पुलिस से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। इधर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि सुपरवाइजर की तैयारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।