Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की शाम से गुरुवार तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 16 Feb 2019 08:34 PM (IST)

    कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। सोमवार से लेकर गुरुवार की शाम तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

    सोमवार की शाम से गुरुवार तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

    हल्द्वानी, जेएनएन : कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। सोमवार से लेकर गुरुवार की शाम तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। लगातार गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। फिलहाल रविवार को आसमान साफ रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 21 और 22 फरवरी को मैदानी व पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर से बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की सुबह तराई-भाबर सहित कुमाऊं पर्वतीय क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। दोपहर बाद मौसम साफ हुआ और अनेक स्थानों पर चटख धूप खिली। मुक्तेश्वर में शुक्रवार की शाम से शनिवार सुबह आठ बजे तक 27.9 व हल्द्वानी में 12.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। लगातार बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि होने से पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम बना हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास पहुंचने के साथ ही न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री तक पहुंच गया है।

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 से 22 फरवरी तक कुमाऊं के मैदानी सहित तमाम पर्वतीय इलाकों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावनाएं बनी रहेंगी। विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

    यह भी पढ़ें : नैनीताल में ओलों की जबरदस्त बरसात, जो जहां वहीं ठिठका

    यह भी पढ़ें :  आकाशीय बिजली गिरने से हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट, 12 घंटे बिजली गुल

    comedy show banner
    comedy show banner