UBSE 10th, 12th Toppers List 2023: मोहम्मद सरफराज ने हासिल की 25 वीं रैंक, इंजीनियर बनने का है सपना

UBSE 10th 12th Toppers List 2023 मल्लीताल निवासी मोहम्मद सज्जाद व बीबी शजीना खातून की पांच संतानों में चौथे नंबर के सरफराज बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उसके पिता लेबर सप्लाई ठेकेदार हैं जबकि मां ग्रहणी है। परिवार ने उनकी पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की।