विधायक चैंपियन के समर्थकों को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, समय के अभाव में टली सुनवाई
हाई कोर्ट में खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन समर्थकों की गिरफ्तारी पर रोक से संबंधित याचिका पर सुनवाई समय के अभाव में टल गई।
नैनीताल, जेएनएन : हाई कोर्ट में खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन समर्थकों की गिरफ्तारी पर रोक से संबंधित याचिका पर सुनवाई समय के अभाव में टल गई। विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी द्वारा चैंपियन समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
गुरुवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में मामले की सुनवाई हुई। विधायक देशराज एक बार फिर स्कूटर पर सवार होकर नैनीताल पहुंचे। उनके साथी और गनर भी दोपहिया वाहन से ही पहुंचे। झबरेड़ा विधायक देशराज की पत्नी बैजयंती माला ने पिछले माह 25 तारीख को चैंपियन समर्थक पहल सिंह, फुरकान व पप्पू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी में कहा कि उनके व दलित समाज के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस कर जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया। बयानों से दलित समाज की भावनाएं आहत हुईं। इनका उद्देश्य समाज में जातिवाद फैलाना है। मुकदमा दर्ज होने के बाद चैंपियन समर्थकों द्वारा गिरफ्तारी पर रोक को लेकर याचिका दायर की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।