उपखनिज भंडारण की अनुमति समेत अन्य मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत से मिले विधायक दुम्का
विधायक नवीन दुम्का ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को जिले में उपखनिज भंडारण की अनुमति देने नदी से भंडारण क्षेत्र की दूरी 300 मीटर करने व रॉयल्टी की दरों को कम करने समेत तमाम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

लालकुआं, जागरण संवाददाता : विधायक नवीन दुम्का ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को जिले में उपखनिज भंडारण की अनुमति देने, नदी से भंडारण क्षेत्र की दूरी 300 मीटर करने व रॉयल्टी की दरों को कम करने समेत तमाम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। लालकुआं ने बताया कि उन्होंने खनन से संबंधित समस्याओ को लेकर कैबिनेट मंत्री व खनन विषयक समिति बंशीधर भगत को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि गौला व नंधौर नदी में 16 निकासी गेटों से नौ हजार वाहन पंजीकृत है। लेकिन इस वर्ष उपखनिज भंडारण की अनुमति नहीं होने के कारण वाहन स्वामियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विधायक ने क्षेत्र में पुनः उपखनिज भंडारण की अनुमति देने की मांग की है। इसके अलावा उपखनिज स्टाक की दूरी नदी से 3 किमी के स्थान पर 300 मीटर करने की भी मांग की गई है। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड में खनन रायल्टी कम करने की मांग करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों की उपेक्षा राज्य में रॉयल्टी बहुत अधिक है। जिस कारण यहां की रेता बजरी काफी महंगा है। जिससे खनन कारोबारियों के सामने तमाम दिक्कतें आ रही है। इसके लिए उन्होंने गौला व नंधौर में पंजीकृत वाहनों के नाम परिर्वतन पूरे सीजन करने, नदी के निकासी गेटों पर स्थापित तौल कांटों की संख्या बढ़ाने व उन्हें वन क्षेत्र में स्थापित करने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। जिस पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।