Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपखनिज भंडारण की अनुमति समेत अन्य मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत से मिले विधायक दुम्का

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Apr 2021 05:51 PM (IST)

    विधायक नवीन दुम्का ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को जिले में उपखनिज भंडारण की अनुमति देने नदी से भंडारण क्षेत्र की दूरी 300 मीटर करने व रॉयल्टी की दरों को कम करने समेत तमाम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

    Hero Image
    उपखनिज भंडारण की अनुमति समेत अन्य मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री भगत से मिले विधायक दुम्का

    लालकुआं, जागरण संवाददाता : विधायक नवीन दुम्का ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को जिले में उपखनिज भंडारण की अनुमति देने, नदी से भंडारण क्षेत्र की दूरी 300 मीटर करने व रॉयल्टी की दरों को कम करने समेत तमाम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। लालकुआं ने बताया कि उन्होंने खनन से संबंधित समस्याओ को लेकर कैबिनेट मंत्री व खनन विषयक समिति बंशीधर भगत को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि गौला व नंधौर नदी में 16 निकासी गेटों से नौ हजार वाहन पंजीकृत है। लेकिन इस वर्ष उपखनिज भंडारण की अनुमति नहीं होने के कारण वाहन स्वामियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    विधायक ने क्षेत्र में पुनः उपखनिज भंडारण की अनुमति देने की मांग की है। इसके अलावा उपखनिज स्टाक की दूरी नदी से 3 किमी के स्थान पर 300 मीटर करने की भी मांग की गई है। साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड में खनन रायल्टी कम करने की मांग करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों की उपेक्षा राज्य में रॉयल्टी बहुत अधिक है। जिस कारण यहां की रेता बजरी काफी महंगा है। जिससे खनन कारोबारियों के सामने तमाम दिक्कतें आ रही है। इसके लिए उन्होंने गौला व नंधौर में पंजीकृत वाहनों के नाम परिर्वतन पूरे सीजन करने, नदी के निकासी गेटों पर स्थापित तौल कांटों की संख्या बढ़ाने व उन्हें वन क्षेत्र में स्थापित करने की मांग की है। ताकि ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। जिस पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें