Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani News: हल्द्वानी में लापता युवक का शव मिला, जख्म देखकर मां बोली हत्या कर दी

    By Prashant MishraEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 09:44 PM (IST)

    मुकेश चंद्र कांडपाल ट्रांसपोर्ट नगर में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था। मंगलवार सुबह वह घर से काम के लिए निकला। उसके बाद घर नहीं लौटा। बुधवार शाम को गन्ना सेंटर में मिला शव। स्वजनों ने पीठ हाथ पर चोट के निशान और दांत भी टूटे देख लगाया हत्या का आरोप।

    Hero Image
    मृतक का बड़ा बेटा कृष्णा 14 साल और छोटा उमेश 10 साल का है।

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: डहरिया निवासी लापता युवक का शव बुधवार शाम रामपुर रोड पर गन्ना सेंटर के पास मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची बुजुर्ग मां ने शरीर पर जख्म देख कहा कि बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। टीपीनगर चौकी इंचार्ज का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डहरिया स्थित नीलांचल कालोनी (फेस वन) निवासी 35 वर्षीय मुकेश चंद्र कांडपाल पुत्र देवी दत्त कांडपाल ट्रांसपोर्ट नगर में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करता था। स्वजनों के मुताबिक मंगलवार सुबह छह बजे वह घर से काम के लिए निकला। जिसके बाद एक बार पत्नी से फोन पर बात भी की। लेकिन रात में घर नहीं लौटा। ऐसे में परिवार के लोगों को भी आशंका सताने लगी।

    बुधवार को अपने स्तर से खोजबीन का प्रयास किया। मगर कुछ पता नहीं चला। वहीं, शाम के वक्त रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास अज्ञात युवक का शव मिलने पर दारोगा नितीन बहुगुणा व सिपाही अनिल टम्टा पहुंचे थे।

    पूछताछ में मृतक का ट्रांसपोर्ट नगर कनेक्शन मिलने पर स्वजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची कमला कांडपाल ने बेटे मुकेश के तौर पर शिनाख्त कर ली। कमला कांडपाल का कहना था कि बेटे की पीठ और हाथ पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं। दांत भी टूटे हुए हैं। पूरा अंदेशा है कि उसकी हत्या की गई है। बुजुर्ग ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

    घटनास्थल को लेकर पुलिस व स्वजन में विरोधाभास

    मृतक की मां कमला कांडपाल का कहना है कि बेटे का शव गन्ना सेंटर से नीचे एक खडिय़ा फैक्ट्री के परिसर में मिला था। जबकि टीपीनगर चौकी इंचार्ज संजीत राठौड़ का कहना है कि फैक्ट्री के कच्चे रास्ते में बाडी मिली। मामले को लेकर स्वजनों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने की मांग की है। ताकि पता चल सके कि ट्रांसपोर्ट नगर को निकला मुकेश यहां कैसे पहुंच गया।

    पिता की चोटों के निशान दिखा रहे बेटे

    मृतक का बड़ा बेटा कृष्णा 14 साल और छोटा उमेश 10 साल का है। पिता का शव मिलने पर दोनों भी मौके पर पहुंचे थे। दोनों ने चोट का फोटो और वीडियो दिखाते हुए कहा कि उनके पापा को मारा गया है। जबकि पुलिस फिलहाल हत्या से इन्कार करते हुए पीएम रिपोर्ट से स्थिति साफ होने की बात कर रही है।