Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:09 PM (IST)
Uttarakhand News हल्द्वानी के डहरिया बाजार से एक छठी कक्षा का छात्र लापता हो गया। वह कॉटन कैंडी बेचने गया था। पुलिस और परिजनों ने रात भर उसे ढूंढा। अगले दिन वह उत्तर प्रदेश के रामपुर में मिला। छात्र के पिता ने बताया कि वह 500 रुपये कमाकर रामपुर चला गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। डहरिया के साप्ताहिक बाजार में काटन कैंडी बेचने गया कक्षा छह का छात्र रात को घर नहीं लौटा। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। बुधवार की पूरी रात पुलिस व स्वजन उसकी तलाश करते रहे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार की सुबह उत्तरप्रदेश के रामपुर मिलक से फोन आया कि बच्चा वहां पहुंच गया है। इस सूचना के बाद स्वजन ने राहत की सांस ली। टीपीनगर चौकी क्षेत्र के शिवाजी कालोनी फार्म नंबर तीन डहरिया निवासी विषम पाल ने पुलिस को बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा अभिकेत देवलचौड़ सरकारी स्कूल में पढ़ता है। बुधवार को बेटा डहरिया में साप्ताहिक बाजार में काटन कैंडी बेचने के लिए गया था पर वापस नहीं लौटा। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई।
सूचना पर कोतवाल राजेश कुमार यादव व चौकी इंचार्ज मनोज कुमार टीम के संग साप्ताहिक बाजार पहुंचे। रातभर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए इधर-उधर दौड़ती रही। मगर छात्र का पता नहीं चला।
सुबह उनके मूल निवासी उत्तरप्रदेश के रामपुर थाना मिलक के कूप गांव से फोन आया कि बच्चा यहां पहुंच गया है। तब जाकर स्वजन की सांस में सांस आई। कोतवाल ने बताया कि बच्चा अब हल्द्वानी पहुंच गया है। वह घबराया हुआ है। इसलिए बाद में उससे पूछताछ की जाएगी।
500 रुपये कमाए और पहुंच गया रामपुर
पुलिस का कहना है कि काटन कैंडी बच्चे के पिता घर पर ही बनाते हैं। बुधवार को उनके पैर में चोट थी इसलिए बेटे को बाजार भेज दिया। बेटे ने 500 रुपये कमाए और उसी रुपये से रामपुर तक पहुंच गया। वह किस साधन से पहुंचा। पुलिस इसकी जांच करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।