Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में युवती का अपहरण करने की कोशिश, विफल होने पर मारी गोली

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Sep 2020 03:04 PM (IST)

    उत्तराखंड के ऊधमसिंनरग जिले में शारदा काॅलोनी निवासी युवती का बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण करने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर गोली मारकर फरार हो गए।

    उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में युवती का अपहरण करने की कोशिश, विफल होने पर मारी गोली

    रुद्रपुर, जेएनएन : उत्तराखंड के ऊधमसिंनरग जिले में शारदा काॅलोनी निवासी युवती का बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण करने की कोशिश की। युवती के शोर मचाने पर गोली मारकर फरार हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस ने घायल युवती को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही बोलेरो सवार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर से सटे यूपी, रामपुर के थाना बिलासपुर, शारदा काॅलोनी निवासी गुरप्रीत कौर पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि बुधवार रात वह खाना खाकर घर के बाहर टहल रही थी। इसी बीच नशे में धुत बोलेरो सवार दो युवक वहां पहुंचे और उससे सिगरेट की दुकान के बारे में पूछने लगे। गुरप्रीत के दुकान की जानकारी होने से इंकार करने पर उन्होंने उसे बोलेरो में खिंच लिया। साथ ही शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। गुरप्रीत के शोर मचाने पर आरोपितों ने उसके कंधे पर गोली मार दी। इससे वह लहुलूहान हो गई।

     

    शोर शराबा और फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को एकत्र होता देख बोलेरो सवार गुरप्रीत को छोड़कर फरार हो गए। यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बिलासपुर थाना के रुद्रबिलास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से घायल गुरप्रीत को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

     

    इधर, यूपी की रुद्रबिलास चौकी पुलिस फरार बोलेरो सवार बदमाशों की धरपकड़ को शारदा कालोनी और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। कोतवाल रुद्रपुर कैलाश चंद्र भटट ने बताया शारदा कालोनी में युवती को गोली मारने की सूचना मिली है। मामला यूपी का है।