Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    uttarakhand lockdown update : लॉकडाउन में कोई मंत्री लगा रहा झाड़ू तो कोई लिख रहा कविताएं

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 31 Mar 2020 10:07 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले उत्तराखंड के नेता व मंत्री लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संयम बरतने की अपील कर रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    uttarakhand lockdown update : लॉकडाउन में कोई मंत्री लगा रहा झाड़ू तो कोई लिख रहा कविताएं

    नैनीताल, जेएनएन : सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले उत्तराखंड के नेता व मंत्री लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संयम बरतने की अपील कर रहे हैं। सभी खुद अपने घरों से वर्क फ्राम होम कर जनता से फिजिकल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने की अपील करने के लिए कह रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक फेसबुक पेज पर अपनी कविता शेयर कर लोगों का हौसला बढाया। वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हरीश रावत रोज अपनी दिनचर्या पर एक अध्‍याय लिख रहे हैं। कोई घर पर झाडू लगाकर अपने काम खुद करने के लिए प्रेेरित कर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन्द्रीय मंत्री ने पीएम केयर फंड में दान की अपील की 

    केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की साहित्‍य में गहरी रुचि है। उनका अपना कविता संग्रह भी है।  उन्‍होंने अपनी कविता जीवन पथ शेयर कर लोगों काे जीवन शक्ति का मतलब बताया है। इसके साथ ही उन्‍होंने आम जन से लोगों की अपील करते हुए लिखा है कि पीएम केयर फंड में जतिना भी संभव हो सके शेयर जरूर करें। अापके छोटे से दान से गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद हो सकेगी। 

    शिक्षा मंत्री का अपने झाड़ू लगाते वीडियो हुआ ट्रेंड 

    शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपने देहरादून स्थिति बंगले पर झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो जारी कर उन्‍होंने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान अपने दैनिक कार्य खुद करें। साफ-सफाई का खास ख्‍याल रखें । इसके साथ ही उन्‍होंने संस्‍थाओं से अपील की है कि किसी कर्मचारी का वेतन न काटें। इस मुश्किल वक्‍त में सहयोग बेहद जरूरी है। 

    पूर्व सीएम हर रोज लिख रहे एक अध्‍याय 

    सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हरीश रावत सोशल मीडिया पर अपनी दिनचर्या पर रोज एक अध्‍याय लिख रहे हैं। किससे बात करनी है, लोगों तक कैसे मदद पहुंचानी है, इन सब बातों को वे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्‍हाेंने सिख समुदाय की सराहना करते हुए लिखा कि यदि कहीं दस परिवार है तो समझिए आसपास के सौ परिवारों को भूखा नहीं सोना पडेगा। वे बागवानी करने की वीडियो भी शेयर करते हैं। हरदा ने बताया कि यदि सभी राज्य मिलकर काम करें तो जनता को भीड़ से बचाया जा सकता है। 

    सतपाल महराज ने कहा टीवी से बच्‍चों को शिक्षित करें 

    प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने अपने फेसबुक पेज से लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए फिजिकल डिस्‍टेंसिंग की बात कह रहे हैं। उन्‍हें बच्‍चों की पढाई का भी ख्‍याल है। और चाहते हैं कि बच्‍चों की पढाई को निर्बाध जारी रखने के लिए टीवी की मदद ली जाए। बकायदा प्रसारण कर स्‍लेबस काे पूरा किया जाए। उनके इस पोस्‍ट को काफी पसंद‍ किया जा रहा है।