Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों ने लगाए भाजपा विरोधी होर्डिग्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Nov 2020 07:19 PM (IST)

    कालाढूंगी चौराहा स्थित डिवाइडर पर कट न होने से भड़के व्यापारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है।

    व्यापारियों ने लगाए भाजपा विरोधी होर्डिग्स

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कालाढूंगी चौराहा स्थित डिवाइडर पर कट न होने से भड़के व्यापारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। उन्होंने प्रतिष्ठानों के आगे भाजपा विरोधी होर्डिग्स लगाकर आक्रोश जताया है।

    व्यापारियों ने कहा कि चौराहे पर डिवाइडर का कट बंद होने से जाम की स्थिति बन रही है। इससे लोग बाजार नहीं आ रहे हैं और कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कारखाना बाजार और साहूकारा लाइन के सभी कारोबारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ दुकान के बाहर होर्डिग्स लगाकर भाजपा के लिए वोट मांगने नहीं आने तक की अपील कर दी है। व्यापारी नेता कमल मेहरा ने कहा कि कट बंद होने से चौराहा पार करने में लोगों को 500 मीटर तक की दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। पिछले छह महीने से व्यापारी जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासन और पुलिस से कट खोलने की मांग कर चुके हैं। हर बार कारोबारियों को आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द कट नहीं खुला तो वह अपने प्रतिष्ठान बंद कर चाबियां प्रशासन को सौंप देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विरोध करने वालों में तनुज गुप्ता, सुमित अरोरा, पंकज मेहरा, संजय गुप्ता, मदन गोपाल, उमेश गुप्ता, कृष्णा अग्रवाल, राकेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, उमाकांत गुप्ता, जमुना प्रसाद, अमित अग्रवाल, सतेंद्र सिंह, अबरार अहमद आदि कारोबारी शामिल हैं।