Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर जता रहे जनता का आभार, मगर काफिले में अफसर बैठे रहे लाचार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2019 06:39 PM (IST)

    अक्सर जनता की शिकायत होती है कि जीतने के बाद माननीय लोगों के बीच नहीं आते। इस विचारधारा व परिपाटी बदलने के लिए मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने नगर निगम आपके द्वार अभियान शुरू किया।

    मेयर जता रहे जनता का आभार, मगर काफिले में अफसर बैठे रहे लाचार

    हल्द्वानी, जेएनएन : अक्सर जनता की शिकायत होती है कि जीतने के बाद माननीय लोगों के बीच नहीं आते। इस विचारधारा व परिपाटी बदलने के लिए मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने नगर निगम आपके द्वार अभियान शुरू किया। गुरुवार को अभियान का दूसरा चरण था। इसके तहत शहर के चार स्थानों पर कार्यक्रम हुए। मेयर व विधायक ने निकाय चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए जनता का आभार जताया, लेकिन मेयर के 'राजनीतिक काफिले' में शामिल अधिकारी मंच पर 'लाचार' बैठे असहज महसूस करते रहे। इस दौरान जनता की किसी समस्या का तात्कालिक समाधान नहीं हो सका। यह आयोजन चुनाव में जीत के लिए केवल धन्यवाद सभा बनकर रह गई।
    वार्ड 56 जीतपुर नेगी के प्रेम विहार कॉलोनी में आयोजन के दौरान मेयर डॉ. रौतेला ने कहा कि निकाय चुनाव में आशीर्वाद देने वाली जनता का आभार जताने के उद्देश्य से कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी बहाने जनता की समस्याओं से अवगत होने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा निगम में शामिल नए क्षेत्रों में सुविधाएं कैसे बढ़ाई जाएं, इसकी प्लानिंग चल रही है। धन का प्रबंधन कैसे हो, इस पर भी मंथन जारी है। मार्ग प्रकाश, सफाई व्यवस्था निगम की प्राथमिकता है। वार्ड 55 में मधुवन विहार मानपुर पश्चिम, वार्ड 57 में मानपुर उत्तर, वार्ड 44 कुसुमखेड़ा में भी कार्यक्रम हुए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोरा, किसान मोर्चा के राजेंद्र सिंह बिष्ट मुख्य रूप से शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास के लिए पढ़ाया धैर्य का पाठ
    पार्षद राजेंद्र नेगी ने मांग पत्र पढ़ते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट, नाली, पुलिया व सड़क निर्माण, दो पार्को का सुंदरीकरण, पेयजल लाइनों का पुनर्गठन, बस स्टॉपेज आदि वार्ड की जरूरतें हैं। विधायक भगत ने चुटीले अंदाज में कहा कि पार्षद साहब ने पांच साल में होने वाले कामकाज एक सांस में पढ़ दिए। आखिर में बोले, निगम व सरकार प्रयासरत है। विकास के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। फरवरी से आचार संहिता लग सकती है।

    देहात के लिए है ये अभियान
    विधायक विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि जनता ने भाजपा के मेयर व पार्षद को आशीर्वाद दिया, इसके लिए धन्यवाद। एक तरह की विचारधारा के लोग चुनकर आने से मुझे भी विकास कार्य करने में सुविधा होगी। आगे उन्होंने कहा जनता आपके द्वार कार्यक्रम देहात क्षेत्र (निगम में शामिल 36 गांव) के लिए है। चार-छह दिन और चलेगा।

    जल्द बनेगी स्वच्छता समिति 
    मेयर मेयर डॉ. रौतेला ने कहा स्ट्रीट लाइट का काम पहले चरण में होगा। विद्युत विभाग से इस्टीमेट मांगा है। इसके बाद सफाई पर फोकस होगा। सफाई कर्मियों की नियुक्ति को लेकर सरकार से गाइडलाइन नहीं आई है। तत्कालिक व्यवस्था के तौर पर प्रत्येक वार्ड में पांच सदस्यीय स्वच्छता समिति बनाई जाएगी। घरों से कूड़ा उठाने के लिए समितियों को प्राइवेट पार्टनर बनाकर काम कराने पर विचार चल रहा है।

    ये रहे टीम में शामिल
    नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, मुख्य लेखाकार गणेश भट्ट, कर निरीक्षक भरत त्रिपाठी, जेई विद्युत केबी उपाध्याय, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल आदि शामिल रहे। आज यहां चलेगा अभियान शुक्रवार को वार्ड 47 में बिठौरिया पूर्वी, वार्ड 46 में गैर वैशाली बिठौरिया, वार्ड 45 में कोहली कॉलोनी, वार्ड 39 में गौड़धड़ा में जनता आपके द्वार कार्यक्रम होगा।

    यह भी पढ़ें : नगर निगम को मिलेंगे ग्राम पंचायतों के दो करोड़, जानिए क्‍या है मामला