Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janta curfew : कुमाऊं में जनता कर्फ्यू का व्‍यापक असर, हाईवे से लेकर गली-मोहल्‍ले तक की सड़कें सूनीं

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Mar 2020 08:06 AM (IST)

    कोरोना वायरस (Coronavirus)से जंग के खिलाफ जनता कर्फ्यू का असर कुमाऊं की सड़कों और गली-मोहल्‍लों में नजर आने लगा है। हर तरफ सन्‍नाटा पसरा हुआ है।

    Janta curfew : कुमाऊं में जनता कर्फ्यू का व्‍यापक असर, हाईवे से लेकर गली-मोहल्‍ले तक की सड़कें सूनीं

    नैनीताल, जेएनएन : कोरोना वायरस (Coronavirus)से जंग के खिलाफ जनता कर्फ्यू का असर कुमाऊं की सडकों और गली-मोहल्‍लों में नजर आने लगा है। हर तरफ सन्‍नाटा पसरा हुआ है। लोगों ने घरों में खुद को बंद कर रखा है। जो सडकें सुबह से आवागमन के कारण व्‍यस्‍त रहती हैंं वो सूनी नजर आ रही हैं। नैनीताल, रामनगर, हल्‍द्वानी, पिथौरागढ़, अल्‍मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, चंपावत में हाईवे और कॉलोनियों की सड़कों पर सन्‍नाटा है। लोगों को आज अगर सड़कों पर निकलना है तो उसका वाजिब कारण बताना होगा। सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी की अपील का व्‍यापक असर देखने के लिए मिल रहा है। लोग एक दूसरे को सचेत रहने और घरों से न निकलने के मैसेज वाट्सएप कर रहे हैं। बता दें कि उत्‍तराखंड में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और कम्‍यूनिटी स्‍प्रेड को कम कर करने के लिए भीड से बचना बहुत जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संक्रमण से फैलाने वाली बीमारी के बीच रेलवे रेलवे और बस स्टेशनों पर बढ़ रही भीड़ से समस्या बढ़ती जा रही है। पीएम मोदी लोगों से अपील की है कि आप जहां हैं वहीं रहें वरना आपके जाने से गांवों तक बीमारी फैल सकती है। यही अपील सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जनता से की है। बता दें कि पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी कल सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है। उन्‍हाेंने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है। वहीं शाम को गकोज बजे इस बीमारी से लड़ रहे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के समर्थन में बालकनी और खिड़कियों  में खड़े होकर ताली, थाली या घंटी बजाने की भी अपील की है। दरअसल इस बीमारी के वायरस से बचाव के लिए अभी  तक कोई दवाई नहीं बनी है और इसके रोकथाम के लिए एक ही उपाय है कि जितनी ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाए रखी जा सके ताकि इसका वायरस दूसरे लोगों तक न पहुंचे।

    सोशल मीडिया पर पर अफवाह न फैलाएं

    इस बीमारी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं । जनता कर्फ्यू के दौरान किसी भी सूचना को बिना सरकारी जानकारी के न फैलाएं. कोई भी वाट्सएप वीडियो, मैसेज, नंबर जो इस बीमारी से जुड़ी किसी भी सूचना को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा हो उसको आगे न बढ़ाएं।

    बराकर ज्यादा खरीददारी के चक्कर में न पड़ें

    ऐसा भी देखा जा रहा है कि लोग घबराकर ज्यादा से ज्यादा खरीददारी कर रहे हैं। जबकि सरकार इस बात को बार-बार कह रही है कि खाने-पीने की सामानों की कोई कमी नहीं है लेकिन अगर लोग इस तरह से बेवजह खरीददारी करेंगे तो निश्चित तौर पर बाजार में चीजों की कमी आ जाएगी और अफरा-तफरी मच सकती है। 

    घर में बच्‍चों के साथ करें बतें, स्‍ट्रेस न लें

    घर पर बच्‍चों के साथ टाइम गुजारें स्‍ट्रेस बल्किुल न लें। कॉमेडी फिल्‍में देखें घर के माहौल को हल्‍का बनाए रखें। जिम्मेदारी निभाएं और बाकी लोगों को भी इसके बारे में बताएं। घर का वातावरण सामान्य बनाए रखें ताकि आसपास के लोगों को दिक्कत न हो। तेज धुन में गाने और शोरगुल न करें। छुट्टी मनाने के चक्कर में उल्टा सीधा कुछ भी न खाएं। हल्का और सामान्य भोजन करें।

    यह भी पढें : कनिका के बाद डंपी ने बरती लापरवाही, सीमा सील होने के बाद भी उत्‍तराखंड में कैसे घुसे

    यह भी पढें : कनिका संग पार्टी करने वाले पूर्व सांसद डंपी हुए कानून से ऊपर, अब भी घूम रहे खुलेआम