Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: नैनीताल के मनीष ने मलेशिया में लहराया परचम, गोल्ड मेडल लेकर लौटे, हुआ भव्य स्वागत

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 11:12 AM (IST)

    Nainital News सूखाताल निवासी मनीष मंडल ओपन विवि से 12वीं कर रहे है। बचपन से ही ताइक्वांडो में हाथ आजमाया तो कुछ ही समय में बेहतर प्रदर्शन करने लगे। अब उन्होंने आर्थिक कठिनाइयों की बाधा को पार करते हुए मलेशिया में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर शहर का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल लेकर वो लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया।

    Hero Image
    नैनीताल के मनीष ने मलेशिया में लहराया परचम, गोल्ड मेडल लेकर लौटे

    नैनीताल, जागरण संवाददाता। नैनीताल के सूखाताल निवासी प्रतिभावान मनीष मंडल ने आर्थिक कठिनाइयों की बाधा को पार करते हुए मलेशिया में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर शहर का नाम रोशन किया है। अब मनीष को अगले माह लेबनान के बेयरुत में आयोजित एक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक मदद की दरकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूखाताल निवासी मनीष मंडल ओपन विवि से 12वीं कर रहे है। बचपन से ही ताइक्वांडो में हाथ आजमाया तो कुछ ही समय में बेहतर प्रदर्शन करने लगे। बीते माह मलेशिया में सीके क्लासिक मलेशिया ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप के आमंत्रण मिले तो आर्थिक हालत आड़े आ गए। पिता नहीं होने और माता के ब्यूटी पार्लर में नौकरी करने के कारण रकम जुटाना आसान नहीं था तो उन्होंने तमाम लोगों से मदद की गुहार लगाई। जिसमें रन टू लिव संस्था, शहीद सैनिक स्कूल, नयना देवी मंदिर ट्रस्ट समेत तमाम लोग मदद को सामने आ गए।

    स्वर्ण पदक लेकर लौटे तो हुआ भव्य स्वागत

    17 से 20 अगस्त तक मलेशिया में हुई प्रतियोगिता में 54 किग्रा वर्ग में मनीष स्वर्ण पदक लेकर वापस लौटे। मनीष ने अलग अलग राउंड में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड, चीन के खिलाड़ियों को हराया। शनिवार को शहर पहुंचने पर उनके स्वजनों के साथ ही शहीद सैनिक स्कूल के बाल सैनिकों सहित खेल प्रेमियों ने मनीष का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर स्वागत किया। मनीष को पूरे शहर में वाहनों में फूल माला लादकर घुमाया गया।

    राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता में भाग लेना है सपना

    मनीष का सपना राष्ट्रमंडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। स्वागत करने वालों में रन टू लिव संस्था अध्यक्ष व पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, सचिव हरीश तिवारी, डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, शहीद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, शिक्षक सागर सिंह मुख्य थे।