Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 10 रुपये किलो प्याज बेचेगा मंडी बोर्ड, व्‍यापारियों से 15 रुपए किलो खरीदा जा सकेगा

    कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने कालाबाजारी करने वालों को तगड़ा झटका दिया है। बोर्ड 10 रुपये किलो प्याज बेचने को तैयार है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 31 Jan 2020 03:02 PM (IST)
    अब 10 रुपये किलो प्याज बेचेगा मंडी बोर्ड, व्‍यापारियों से 15 रुपए किलो खरीदा जा सकेगा

    रुद्रपुर, जेएनएन : कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने कालाबाजारी करने वालों को तगड़ा झटका दिया है। बोर्ड 10 रुपये किलो प्याज बेचने को तैयार है। इसके लिए मंडी सचिवों से प्याज खरीदने करने वाले व्यापारियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है, जिससे गरीबों की थालियों में प्याज का तड़का लग सके। मिस्र का प्याज दिल्ली, मुंबई व कानपुर में काफी मात्रा में डंप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंप पर मनमाने दाम पर कारोबारियों ने बेची प्‍याज

    देश में कुछ दिन पहले प्याज का दाम करीब डेढ़ सौ रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। इसकी वजह कुछ व्यापारी प्याज को डंप कर मनमाने दाम में बेचने लगे। इससे आम आदमी की थालियों से प्याज का तड़का गायब हो गया। यहां तक कि बड़े होटलों भी सलाद में प्याज गायब हो गया। प्याज का दाम बढऩे से त्राहि त्राहि मचने लगी। प्याज का दाम कम करने के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाया और कुछ दिन पहले मिस्र से प्याज मंगाया। देश की मंडियों को प्याज बेचने को कहा गया और प्याज भेजा गया। उत्तराखंड में कुछ दिन पहले 250 मीट्रिक टन की पहली खेप पहुंची और जिला पूर्ति विभाग के जरिये 67 रुपये प्रति किलो प्याज बेचने का फैसला लिया।

    सरकारी प्‍यज सस्‍ता होते ही घट गए प्‍याज के दाम

    जैसे ही सरकारी राशन डीलरों के पास सरकारी प्याज पहुंचा तो अगले ही दिन बाजार में प्याज का दाम गिरकर 50 रुपये हो गया। अभी भी बाजार मेें 50 से 60 रुपये किलो प्याज बिक रहा है। अब मंडी बोर्ड ने 10 रुपये किलो प्याज बेचने को कमर कस ली है, जिससे लोग आसानी से प्याज क्रय कर सकें। इसके लिए बोर्ड ने राज्य की सभी मंडी सचिवों से उन व्यापारियों की सूची मांगी है कि कौन कितना प्याज क्रय कर बेच सकता है। बोर्ड के मुताबिक व्यापारी 10 रुपये प्रति किलो प्याज क्रय कर ट्रांसपोर्ट खर्च जोड़ते हुए 15 रुपये प्रति किलो प्याज बेच सकेंगे।

    10 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचेंगे प्‍यज

    बीएस चलाल, एमडी, कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर ने बताया कि मंडी सचिवों से थोक में प्याज खरीदने करने वाले व्यापारियों की सूची मांगी गई है। 10 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब बेचा जाएगा। व्यापारी ट्रांसपोर्ट खर्च जोड़कर 15 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचेंगे। सूची उपलब्ध होते ही प्याज उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्याज की कमी नहीं है।

    सह भी पढ़ें : गुफा में रहकर साधना करने वाले बाबा की हत्‍या, साथ में रहने वाला व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल