Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी प्रशासन ने छह आढ़तियों को फिर भेजा नोटिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Dec 2019 06:16 AM (IST)

    आखिरकार मंडी प्रशासन ने दूसरी बार पहुंच व रसूख रखने वाले छह आढ़तियों को नोटिस भेज दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो लाइसेंस रद करना पड़ेगा।

    मंडी प्रशासन ने छह आढ़तियों को फिर भेजा नोटिस

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : आखिरकार मंडी प्रशासन ने दूसरी बार पहुंच व रसूख रखने वाले छह आढ़तियों को नोटिस भेज दिया है। साथ ही सख्त चेतावनी भी दे डाली है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया या फिर व्यवसाय का प्रयोजन नियमों के तहत नहीं गया गया तो आढ़तियों का लाइसेंस रद करना पड़ेगा। इस नोटिस पर मंडी में खलबली भी मच गई है। मंडी सचिव विश्वविजय सिंह देव का कहना है कि छह आढ़तियों को फिर से नोटिस भेजा गया है। अतिक्रमण आदि की शिकायत को लेकर 15 दिन में जवाब मांगा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    कुछ निर्माण कई वर्ष पुराने

    मंडी में कुछ दुकानों का निर्माण 10 साल से भी पुराना है। अभी तक मंडी प्रशासन इन्हें हटा नहीं सका है। लोगों ने शिकायत यहां तक की थी कि मिलीभगत की वजह से नियमों को ताक पर रख निर्माण होता रहा। अधिकारियों ने भी आंखें मूंद ली थी। अब एक बार फिर से मंडी प्रशासन की सख्ती से अतिक्रमण की मंडी में नियमों की मंडी सजने की उम्मीद जग गई है।

    ---

    नोटिस मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय दौड़े व्यापारी

    अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों की शह पर ट्रांसपोर्ट नगर में भी अतिक्रमण होता रहा। अधिकारी आते रहे। निरीक्षण की केवल औपचारिकता निभाई गई औश्र मनमानी की ओर से मुंह फेर लिया गया। इस बार सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने 649 व्यापारियों नोटिस भेजा है। 10 दिन का समय बीत गया है। इसमें अतिक्रमण करने, व्यापार का प्रयोजन बदलने, व्यापार न करने, वाहनों को खड़ा करने, आवास बनाने आदि तमाम तरह के कार्य नियमों को ताक पर हो गए थे। जैसे-जैसे नोटिस मिल रहा है। व्यापारी जवाब देने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर दौड़ने लगे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner