Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime: जीजा ने बहन पर उठाया हाथ, तो तीन सालों ने पीट-पीटकर मार डाला

    Updated: Wed, 21 May 2025 04:08 PM (IST)

    हल्द्वानी के बनभूलपुरा में एक जीजा की उसके सालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। अमरीका नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हाथ उठाया था जिससे नाराज़ होकर उसके सा ...और पढ़ें

    Hero Image
    तीन सालों ने मिलकर पीटा, पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया. Concept Photo

    बहन पर हाथ उठाया तो सालों ने जीजा को पीट-पीटकर मार डाला

    फोटो:::::: - बनभूलपुरा के गफूर बस्ती में सोमवार रात की घटना - तीन सालों ने मिलकर पीटा, पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लिया

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। बनभूलपुरा में बहन पर हाथ उठाने से नाराज सालों ने जीजा को बुरी तरह से पीट दिया। गंभीर हालत में जीजा जैसे-तैसे अपनी मौसी के घर पहुंचा। रातभर दर्द से कराहने के बाद सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। मूलरूप से दरियाबाग बाराबंकी उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय अमरीका पुत्र मोतीयार के ससुराली बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गफूर बस्ती में रहते हैं। अमरीका भी पत्नी आशा और बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था। अमरीका कूड़ा बीन कर परिवार का भरण पोषण करता था।

    सोमवार रात किसी बात पर अमरीका का पत्नी आशा से विवाद हो गया था। गुस्से में आकर अमरीका ने आशा पर हाथ उठाया दिया। आशा ने इस बात की जानकारी अपने भाई संजय, मनोज और देवा को दे दी। बहन को पीटने की बात सुन भाइयों ने अमरीका को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। किसी तरह अमरीका लडखड़ाते हुए राजपुरा में रहने वाली अपनी मौसी मुरैली के पास पहुंचा। रात उसने मौसी के घर पर गुजारी।

    सुबह मौसी को घटना के बारे में बताया। मौसी उसे अस्पताल ले जा रही थी। अमरीका ने रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी टीम के संग घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही अस्पताल व मोर्चरी पहुंचकर जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी स्वजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पूछताछ के लिए तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

    अंडकोष में चोट लगने से हुई मौत

    घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर तफ्तीश की। अमरीका के शव पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले, मगर अंडकोष में सूजन थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि संभवत: अंडकोष में चोट लगने से अमरीका की मौत हुई। हालांकि असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगी।

    कीचड़ से लथपथ था अमरीका, मौसी ने आधी रात में नहलाया

    घटना रात एक बजे की बताई जा रही है। डेढ़ बजे अमरीका जब अपनी मौसी के घर राजपुरा पहुंचा तो वह पूरी तरह कीचड़ से लथपथ था। चल तक नहीं पा रहा था। मौसी ने आधी रात को उसे नहलाया और आराम करने को कहा था। उन्हें नहीं पता था कि शरीर में गंभीर चोट है और उसकी जान जा सकती है।