Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में ज़मीन विवाद में युवक ने किया हंगामा, पानी की टंकी पर चढ़ा

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:02 PM (IST)

    रामनगर में एक युवक पारिवारिक जमीन विवाद के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक का आरोप है कि उसके ताऊ के बेटों ने जमीन का सही बंटवारा नहीं किया और उसकी जमीन भी बेच दी। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन के बाद वह नीचे उतरा और कार्रवाई न होने पर दोबारा चढ़ने की चेतावनी दी। पुलिस ने कहा कि मामला कोर्ट में है।

    Hero Image
    पारिवारिक जमीन के विवाद पर पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक। प्रतीकात्‍मक

    जासं, रामनगर। पारिवारिक जमीन विवाद के मामले में युवक गांव की सरकारी पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ रहा है। करीब दो घंटे तक वह पानी की टंकी पर चढ़ा रहा। पुलिस की अ ओर से कार्रवाई के आश्वासन पर वह नीचे उतरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के ग्राम नंदपुर निवासी भारत सैनी पुत्र केवल सैनी शनिवार की दोपहर में 40 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर कोतवाली से एसएसआइ मनोज नयाल भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उतरने को कहा तो युवक ने अपने ताऊ के बच्चों पर उनकी पैतृक जमीन का सही बंटवारा नहीं किए जाने का आरोप लगाया।

    कहा कि उनके ताऊ के बच्चों ने अपनी जमीन के साथ ही उनकी जमीन के भी कुछ हिस्से को बेच दिया है। जिसके चलते जमीन को खरीदने वाला व्यक्ति उन्हें धमकी दे रहा है। पुलिस में भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। झूठे मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी जा रही है।

    एससी एसटी केस लगाया जा रहा है। आरोपित कोतवाली में ही हमें पुलिस के सामने धमका रहे हैं। एसएसआइ नयाल के काफी समझाने व न्याय मिलने के आश्वासन पर युवक दो घंटे बाद नीचे उतरा। युवक ने कार्रवाई नहीं होने पर दोबारा टंकी पर चढ़ने की चेतावनी दी है।

    एसएसआइ नयाल ने बताया कि पारिवारिक जमीन का विवाद है। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। दूसरे पक्ष से यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है।