Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में बड़ा हादसा, बरेली के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 03:17 PM (IST)

    नैनीताल में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बरेली से घूमने आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस और बचाव दल ने तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला।

    Hero Image
    नैनीताल में बड़ा हादसा, बरेली के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। बरेली से घूमने के लिए नैनीताल आ रहे पर्यटकों की कार शनिवार देर रात हल्द्वानी रोड पर यहां समीपवर्ती नैना गांव के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल पर्यटकों को प्राथमिक उपचार के बाद यहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक सिटी सब्जी मंडी बरेली निवासी आलोक सक्सेना अपने तीन अन्य साथियों के साथ शनिवार को घूमने के लिए अपनी कार से नैनीताल आ रहे थे। देर रात करीब 12 बजे कार सवार चारों पर्यटक यहां समीपवतीर् नैना गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में घायल पर्यटकों ने 112 डायल नंबर पर फोन कर हादसे की सूचना पुलिस को दी।

    इस दौरान लोकेशन के संबंध में वह पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। रात करीब सवा बारह बजे तल्लीताल थाने के एसओ रमेश बोहरा व ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके की ओर रवाना हुए।

    काफी तलाशने के बाद नैना गांव क्षेत्र में सड़क किनारे टूटे हुए पैराफिट देख पुलिस टीम घटनास्थल तक पहुंची। इसके बाद पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया तो उसकी मदद के लिए एसडीआरएफ, राजस्व और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

    तीन घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

    करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर टीम ने सिटी सब्जी मंडी बरेली निवासी आलोक सक्सेना व युवराज, बड़ी भौनपुर बरेली निवासी पारस रस्तोगी तथा बड़ा बाजार मोहल्ला खननू बरेली निवासी मौजूम को किसी तरह खाई से बाहर निकाला।

    चारों घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से यहां बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मौजूम को मृत घोषित कर दिया।

    एसओ तल्लीताल रमेश बोहरा ने बताया कि पंचनामे व पोस्टमार्टम के बाद मृतक पर्यटक का शव उसके स्वजन को सौंपा गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन अन्य पर्यटकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

    रेस्क्यू अभियान में एसआई सतीश उपाध्याय, कांस्टेबल मलकीत कंबोज, चनीराम आर्य, मोहित कैड़ा, विपिन चंद्र, अर्जुन सिंह, मोहम्मद उमर, किशोर सिंह, रमेश चंद्र, किशोर कुमार, आनंद गिरि समेत एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

    इसे भी पढ़ें: नैनीताल में गरजा धामी सरकार का बुलडोजर, तोड़ी गईं 12 दुकानें; SDM की अगुवाई में हुई कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner