Mahashivratri पर बढ़ी दूध की खपत, उत्तराखंड में भोले भंडारी पर हुआ इतना दुग्धाभिषेक; टूटा बिक्री का रिकॉर्ड
Maha Shivratri 2025 महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तराखंड में दूध की खपत में भारी वृद्धि देखी गई। भोले भंडारी पर दूध से अभिषेक करने के कारण दूध की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई। नैनीताल दुग्ध संघ ने एक लाख 18 हजार लीटर दूध की बिक्री कर पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंग का दुग्धाभिषेक किया जिससे दूध की बिक्री में उछाल आया।

जासं, हल्द्वानी। Maha Shivratri 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु शिवालयाें में दूध से जलाभिषेक करते हैं। इससे आम दिनों की अपेक्षा दूध की खपत ज्यादा हो जाती हैं। जिससे बिक्री में भी अच्छा प्रभाव होता हैं। बुधवार को नैनीताल दुग्ध संघ ने एक लाख 18 हजार लीटर दूध की बिक्री कर पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।
टूटा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आम तौर पर 80-82 हजार लीटर दूध की बिक्री करता हैं। लेकिन, महाशिवरात्रि पर्व पर दूध की बिक्री में इजाफा होता है। पिछले वर्ष दुग्ध संघ ने आंचल डेयरी का एक लाख 11 हजार 860 लीटर दूध बेचा था। जबकि बुधवार को महाशिवरात्रि पर एक लाख 18 हजार लीटर दूध की बिक्री कर पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।
शिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग का दुग्धाभिषेक करते हैं। इससे आम दिनों की अपेक्षा में दूध की बिक्री बढ़ जाती हैं। इसको लेकर दुग्ध संघ पहले से तैयारी कर लेता हैं।
महाशिवरात्रि पर शिवालय के बाहर लगी लंंबी लाइन। जागरण
नैनीताल दुग्ध संघ के विपणन प्रभारी संजय भाकुनी ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष महाशिवरात्रि पर दूध की बिक्री का रिकॉर्ड टूटा हैं। इस दौरान दूध के साथ दही की भी अधिक बिक्री हुई।
मोटेश्वर महादेव मंदिर के बाहर जलाशिषेक लिए श्रद्धालुओं की भीड़
काशीपुर : महाशिवरात्रि पावन पर्व पर चैती मैदान में मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के लिये मंगलवार रात 12 बजे लाइन लगनी शुरू हो गई थी।
बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। क्षेत्र के बांसियोवाला मंदिर, चामुंडा मंदिर, नागनाथ मंदिर, गिरीताल मंदिर, द्रोणा सागर स्थित नीलकंठ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इधर प्राचीन मोटेश्वर मंदिर में हरिद्वार से गंगा जल लेकर आये शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।
मंगलवार रात 12 बजे से मोटेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए लाइन लगनी शुरू हो गई। बुधवार शाम तक श्रद्धालु जलाभिषेक करते रहे। वहीं चैती मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
मेयर दीपक बाली ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर वितरित किया प्रसाद
चार दिन तक चले विशाल भंडारे में पहुंचकर महापौर दीपक बाली ने अपने हाथों से शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया और पुष्प वर्षा कर शिव भक्तों का शानदार स्वागत किया। महापौर बाली ने चौधरी समरपाल सिंह, मुकेश चावला, मनीष चावला, जतिन नरूला, बिट्टू राणा, अमन बाली आदि के साथ भंडारे में पहुंचकर शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।