मध्यप्रदेश से नैनीताल आकर दो भाइयों ने खाया जहर, छह माह पहले माता-पिता ने भी किया था सुसाइड
मध्यप्रदेश से हल्द्वानी पहुंचे दो भाइयों ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसमें एक की मौत हो गई। छह महीने पहले उनके माता-पिता ने भी आत्महत्या की थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है कि भाइयों ने यह कदम क्यों उठाया, क्या वे रोजगार की तलाश में थे या पारिवारिक कारणों से परेशान थे। दूसरा भाई अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

काठगोदाम के जंगल में उठाया आत्मघाती कदम। जागरण
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। मध्यप्रदेश से काठगोदाम आकर दो सगे भाइयों ने कीटनाशक पदार्थ सल्फास खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। जिसपर बड़े भाई 22 वर्षीय शिवेश मिश्रा की गुरुवार सुबह डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में मृत्यु हो गई। वहीं छोटा भाई 20 वर्षीय बृजेश मिश्रा की हालत गंभीर है। दोनों भाई चार दिन पहले मध्यप्रदेश से बिना बताए हल्द्वानी पहुंचे थे। बताया जा रहा है करीब छह माह पहले मध्यप्रदेश में इनके पिता मनोज मिश्रा, मां ममता मिश्रा ने भी जहर खाकर आत्महत्या की थी। दोनों भाइयों ने किस कारण जहर खाया है पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश जिला रीवा ग्राम मणिकवार निवासी शिवेश व बृजेश मिश्रा बुधवार की दोपहर काठगोदाम के भद्यूनी जंगल में पानी की टंकी के पास पहुंचे।बीच जंगल से घिरी पानी की टंकी के पास बैठकर दोनों ने सल्फास खा लिया। ऐसे में किसी ने पुलिस को दो युवकों के यहां बैठने व एक के बदहवास हालत में होने की सूचना दी। जिसके बाद काठगोदाम पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के एक जवान ने बदहवास हालत में मिले शिवेश मिश्रा को कंधे में उठाया। और जंगल से सड़क तक करीब आधा किलोमीटर कंधे में लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। जबकि छोटे भाई की हालत उस समय तक ठीक थी वह पैदल ही एंबुलेंस तक पहुंचाया।
दोनों को सबसे पहले बेस अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच के लिए रेफर कर दिया है। गुरुवार की सुबह शिवेश मिश्रा ने उपचार के दौरान एसटीएच में दम तोड़ दिया। वहीं छोटे भाई बृजेश मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा का कहना है कि मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी है। वह लोग मध्यप्रदेश से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को हल्द्वानी में पहुंचने पर मृतक शिवेश का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों से फोन पर पूछताछ में पता चला है कि इनके माता पिता ने भी छह माह पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।
872 किलोमीटर दूर आकर दोनों भाइयों ने खाया जहर
मृतक के परिजनों के हल्द्वानी पहुंचने पर काठगोदाम पुलिस कई एंगलों में युवकों के आत्मघाती कदम उठाने की जांच करेगी। पुलिस यह भी देखेगी कि पारिवारिक स्थिति से परेशान होकर दोनों भाइयों ने 872 किलोमीटर दूर काठगोदाम में आकर क्यों जहर खाया। क्या वह हल्द्वानी में किसी रोजगार की तलाश में आए थे। क्या दोनों को रोजगार नहीं मिलने पर विफल होकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। या फिर पारिवारिक स्थिति से परेशान होकर दोनों भाइयों ने जहर खा लिया। क्योंकि उनके माता पिता ने भी जहर खा लिया था। इन सभी एंगलों में पुलिस शुक्रवार को परिजन के सदस्यों से पूछताछ करेगी। दोनों सगे भाई गांव में अपनी 80 वर्षीय दादी के साथ रहते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।