Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 01 Sep 2017 08:50 PM (IST)

    नैनीताल में मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने अपनी कुल देवी को नम आंखों से विदाई दी।

    मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

    नैनीताल, [जेएनएन]: झमाझम बारिश के बारिश मां नंदा सुनंदा की शोभायात्रा में एक बार फिर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने अपनी कुल देवी को नम आंखों से विदाई दी। नयना देवी मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के बाद डोला की पहले मंदिर की परिक्रमा कराई गई, फिर उसे नगर परिक्रमा आरंभ हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में कीचड़ की परवाह ना करते हुई हजारों की भीड़ डोले में नंदा सुनंदा के दर्शन व उसे छू लेने को आतुर दिखी। भक्तों ने अक्षत फूल से मां से आशीष मांगा। रामनगर के कलाकारों ने शिव पार्वती, राधा कृष्ण वेश में धार्मिक गीतों पर नृत्य किया तो छोलिया कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यत्रो में ठुमके लगाकर लोकसंस्कृति को जीवंत किया।

     पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, सांसद भगत सिंह कोश्यारी, विधायक संजीव आर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज साह समेत तमाम विशिष्ट जनों ने मंदिर पहुंचकर मां की पूजा अर्चना की। विरह की इस बेला में हर आंख नम है, मगर खुशी इस बात की है कि मां ही उनके जीवन में बहार लाएगी। शाम को नगर भ्रमण के बाद मूर्तियों को झील में विसर्जित किया जाएगा। सड़कों के दोनों ओर हजारों की भीड़ डोले के इंतजार में बारिश में डटी है।

     

     यह भी पढ़ें: नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव की धूम, भक्तों ने मां नंदा सुनंदा के किए दर्शन

     यह भी पढ़ें: रानीखेत में ऐतिहासिक मां नंदा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

     यह भी पढ़ें: अब तक केदारनाथ में चार लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन