Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से भागकर नवविवाहिता ने प्रेमी संग जंगल में खाया जहर, दोनों की मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jun 2017 08:53 PM (IST)

    घर से भागी नवविवाहिता और उसके प्रेमी ने जंगल में जहर गटक लिया। युवक ने यहां संयुक्त चिकित्सालय पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया, कुछ देर बाद युवती की सांस भी थम गई।

    घर से भागकर नवविवाहिता ने प्रेमी संग जंगल में खाया जहर, दोनों की मौत

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: घर से भागी नवविवाहिता और उसके प्रेमी ने जंगल में जहर गटक लिया। युवक ने यहां संयुक्त चिकित्सालय पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया, कुछ देर बाद युवती की सांस भी थम गई। 

    पौड़ी के थाना धूमाकोट के ग्राम देवलाड़ निवासी ममता (21) की शादी गत आठ मई को धूमाकोट के पुलटांडा गांव निवासी रणवीर से हुई थी। दस दिन पहले ममता अपने मायके आई थी। मंगलवार को ससुराल जाना था। सोमवार की सुबह वह अचानक घर से गायब हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों ने कई जगह तलाशा। दोपहर में पिता जगत सिंह ने उसकी गुमशुदगी की तहरीर थाना धूमाकोट में दी। शाम को एक बस चालक ने युवती व उसके प्रेमी रामनगर के पीरूमदारा निवासी प्रमोद (24) को बेहोशी की हालत में कलखोड़िया बस स्टॉप के समीप पड़ा देखा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धूमाकोट ले गया। 

    पूछताछ में पता चला कि दोनों ने जंगल में जाकर जहर गटक लिया है। हालत बिगडऩे पर दोनों को देर रात रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्रमोद को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवती की हालत बिगड़ती देख रेफर कर दिया। इसके बावजूद परिजन उसे अन्यत्र नहीं ले गए। कुछ ही देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: रामनगर में रेलवे कर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान 

    यह भी पढ़ें: रामनगर में महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी

    यह भी पढ़ें: अल्‍मोड़ा में फंदे पर झूली दो बच्चों की मां, मौत