पंच तत्व में सदा निवास करते हैं भगवान शिव
कालाढूंगी : शिवमहापुराण कथा के दौरान व्यास भुवन चंद्र तिवारी ने कहा कि भगवान शिव हर किसी क ...और पढ़ें

कालाढूंगी : शिवमहापुराण कथा के दौरान व्यास भुवन चंद्र तिवारी ने कहा कि भगवान शिव हर किसी की मनोकामना पूरा करते हैं। भगवान भोले नाथ मन, कर्म और वचन से आराधना करने वाले भक्तों से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं।
बैलपड़ाव स्थित बंदर जोड़ा में आयोजित शिवमहापुराण कथा के छठे दिन व्यास भुवन ने कहा कि शिव निराकार ब्रह्म हैं। शिव की आठ मूर्ति पथ्वी, जल, वायु, आकाश, सूर्य, चंद्र व आत्मा में सदा निवासी करती हैं। कहा कि भगवान शिव के साथ माता पार्वती का भी ध्यान लगाना जरूरी है। इस दौरान मुख्य यजमान प्रकाश चंद्र छिम्वाल, महंत मंगल गिरी महाराज, शांति गिरी महाराज, राजू रौतेला, हरीश चंद्र पांडेय, रमेश चंद्र पांडेय, चंद्रशेखर जोशी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।