शिक्षा के मंदिर में लूट, शहर के कई प्राइवेट स्कूल ने अचानक बदल दी यूनिफार्म
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी मनमाफिक फीस बढ़ाने तक सीमित नहीं है। शहर के कई प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल यूनिफार्म में भी बदलाव कर दिया है।

गणेश पांडे, हल्द्वानी। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी मनमाफिक फीस बढ़ाने तक सीमित नहीं है। शहर के कई प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल यूनिफार्म में भी बदलाव कर दिया है। किसी ने यूनिफार्म की डिजाइन बदली है तो किसी स्कूल ने एक्टिविटी ड्रेस का कलर बदल दिया है। यहीं नहीं, ड्रेस के लिए स्कूल अभिभावकों को अपनी पसंद की दुकान का पता तक दे रहे हैं। मामला लगातार सुर्खियों में रहने के बाद भी अधिकारी मौन हैं। चुनाव निपटने के बाद पैरेंट्स को उम्मीद है कि विभागीय अधिकारी हरकत में आएंगे।
.jpg)
शिकायत 1 : हाउस ड्रेस के नाम पर यूनिफार्म बदली
शीशमहल स्थित पब्लिक स्कूल ने बच्चों की हाउस ड्रेस बदल दी है। पैरेंट्स के पूछने पर स्कूल ने तर्क दिया कि सबकी एक ड्रेस होने से विभिन्न एक्टिविटी में बच्चों की पहचान नहीं हो पाती थी। इसलिए चार अलग-अलग कलर की ड्रेस लगाई गई है। पैरेंट्स ने बताया कि स्कूल के बताए दुकान पर ड्रेस नहीं है तो स्कूल ने अप्रैल तक पुरानी ड्रेस में आने की छूट दी है।
शिकायत 2 : दूसरी दुकान पर नहीं मिलेगी ड्रेस
जजफार्म स्थित नामी स्कूल ने हाउस यूनिफार्म शुरू कर दी है। इसके बदले पिछले साल से चल रही सफेद ड्रेस को बदलने को कहा गया है। पैरेंट्स के मुताबिक स्कूल संचालक ने ड्रेस के लिए दुकान विशेष का नाम लेते हुए कहा कि दूसरी जगह ड्रेस नहीं मिलेगी। संबंधित दुकान पर ड्रेस आने का इंतजार कर सकते हैं।

महंगाई : डेढ़ हजार रुपये तक है यूनिफार्म
प्राइवेट स्कूलों ने नियमित यूनिफार्म के साथ एक्टिविटी व हाउस ड्रेस लगाई है। एक्टिविटी ड्रेस की कीमत 300-500 रुपये, ट्रैक सूट 400-1200 रुपये, लोवर व टी-शर्ट 400 से 800 रुपये की आ रही हैं। इस तरह एक बच्चे की यूनिफार्म 700 से 1500 रुपये की बैठ रही है। पं. मदन मोहन जोशी, संयोजक अभिभावक संघर्ष समिति का कहना है कि शहर के कई स्कूलों ने चुनाव की आड़ में फीस बढ़ा दी है। विभागीय अधिकारी व प्रशासन स्कूल संचालकों की मनमानी पर रोक नहीं लगाते तो अभिभावक संघर्ष समिति आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें :

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।