Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lok Sabha Election 2024: उत्‍तराखंड में मिजाज बदला तो 33 पार्टियां छोड़ गईं चुनावी रण, इस बार सिर्फ पांच ही पुराने दल आ रहे नजर

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 02:04 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 चुनाव लड़ने के बदलते मिजाज के बीच उत्तराखंड गठन के बाद हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचनों को देखें तो प्रचार के तरीके काफी बदल चुके हैं। राज्य गठन के बाद 2004 में पहला लोकसभा निर्वाचन हुआ था। निर्वाचन आयोग के रिकार्ड के अनुसार इस वर्ष भाजपा कांग्रेस बीएसपी यूकेडी सपा सहित 13 राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: राज्य बनने के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में 38 पार्टियां मैदान में उतरीं

    सुमित जोशी, जागरण, हल्द्वानी : Lok Sabha Election 2024: सड़क से प्रारंभ होने वाली राजनीति पर अब इंटरनेट मीडिया का मंच हावी हो गया है। नवीन प्रौद्योगिकी के साथ डिजिटलीकृत कैंपेनिंग को पार्टियां प्राथमिकता दे रही हैं।

    चुनाव लड़ने के बदलते मिजाज के बीच उत्तराखंड गठन के बाद हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचनों को देखें तो प्रचार के तरीके काफी बदल चुके हैं। लगातार हाईटेक होते चुनावी समर में प्रदेश की पांच संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ चुकीं 33 राज्य और क्षेत्रीय पार्टियां अब रण छोड़ चुकी हैं, जबकि इस समय 15 दलों में से सिर्फ पांच ही ऐसे राजनीतिक दल हैं, जो लगातार मैदान में बने रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य गठन के बाद 2004 में पहला लोकसभा निर्वाचन हुआ था। निर्वाचन आयोग के रिकार्ड के अनुसार, इस वर्ष भाजपा, कांग्रेस, बीएसपी, यूकेडी, सपा सहित 13 राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। वहीं, 2019 चुनाव का रिकार्ड देखें तो प्रदेश की पांच सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, बीएससी, यूकेडी, उपपा, सीपीएम ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।

    ऐसे में चार चुनावों में राष्ट्रीय, राज्य और छोटे-बड़े क्षेत्रीय करीब 38 दल मैदान में उतरे थे, मगर 2024 के चुनाव की बात करें तो फिर से चुनावी मैदान में तीन राष्ट्रीय और दो क्षेत्रीय पार्टियां ही नजर आ रही हैं, जबकि 10 नई पार्टियां लोकसभा के चुनावी महासमर में दिख रही हैं।

    2004 में हरिद्वार में जीता सपा का उम्मीदवार

    समाजवादी पार्टी इस चुनाव में आइएनडीआइए के साथ है। ऐसे में उत्तराखंड में उनका प्रत्याशी मैदान में नहीं है। वहीं 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव में भी सपा का प्रत्याशी नहीं था, लेकिन निर्वाचन आयोग का रिकार्ड देखें तो 2004 में हरिद्वार सीट पर सपा के राजेंद्र कुमार संसद पहुंचे थे।

    आधुनिकता के साथ खर्चीला हो रहा है चुनाव

    आधुनिकता के इस दौर में चुनाव काफी खर्चीला हो गया है। मुख्य राजनीतिक पार्टियां संगठन और कार्यकर्ताओं की टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से चुनावी मैदान में उतरी हैं। वहीं, मुख्य पार्टियां हाईटेक प्रचार-प्रसार में भी सक्षम हैं, जबकि उत्तराखंड में छोटे और क्षेत्रीय दलों के लिए संसाधन जुटाना बड़ी चुनौती नजर आता है। यही बड़ी वजह है कि छोटे दल अधिक समय तक मैदान में टिक नहीं पाते हैं।

    पिछले चार चुनावों में मैदान में उतरी पार्टियां :

    • श्रेणी - 2004 - 2009 - 2014 - 2019
    • राष्ट्रीय - 4 - 6 - 5 - 4
    • राज्य - 4 - 3 - 4 - 1
    • अन्य - 5 - 12 - 11 - 8