Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown Day 4 : गरीबों की मदद को लोहाघाट विधायक फर्त्याल देंगे दो साल का वेतन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Mar 2020 11:03 AM (IST)

    लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने व जरूरत का सामान खरीदने के लिए अपनी विधायक निधि से जहां 15 लाख अवमुक्त किए हैं।

    Uttarakhand Lockdown Day 4 : गरीबों की मदद को लोहाघाट विधायक फर्त्याल देंगे दो साल का वेतन

    चम्पावत, जेएएनएन : लॉकडाउन की सबसे बडी मार दिहाडी मजदूरों और श्रिमकाें पर पडी है। उनके लिए दो जून की रोटी का इस्‍तेमाल करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मदद के लिए बहुत सारे लोग जैसे जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी आगे आ रहे हैं। कोई अपनी निधि को कोरोना से लडने के लिए दे रहा है तो एक एक दो दिन का वेतन दान कर रहा है। संकट की इस घडी में लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भी आगे आए हैं। उन्‍होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने व जरूरत का सामान खरीदने के लिए अपनी विधायक निधि से जहां 15 लाख रुपये अवमुक्त किए हैं वहीं क्षेत्र के गरीब लोगों की मदद के लिए अपने दो साल का वेतन देने का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने कहा कि इस धनराशि से दिहाड़ी मजदूरों, विकलांगों, गरीबों और अन्य जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। इसके लिए उन्होंने लोहाघाट विधानसभा के जिला पंचायत सदस्यों, प्रधानों और बीडीसी सदस्यों से अपने अपने इलाके में ऐसे जरूरतमंदों का चिह्नीकरण करने को कहा है। विधायक ने कहा है कि शीघ्र ही राशन किट वितरण शुरू कर दिया जाएगा। बताया लॉकडाउन की वजह से लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने आगामी दो वर्ष का वेतन विधानसभा के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायतों के गरीब तबके और विकलांगों के लिए समर्पित करने की घोषणा की है।

    यह भी पढें : उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक सिंह का इलाहाबाद हाईकोर्ट तबादला 

    यह भी पढें :  आस्ट्रेलिया व फ्रांस से लौटे, गले में खराश बढ़ी तो कराया भर्ती 

     

    comedy show banner
    comedy show banner