उत्तराखंड के नैनीताल और यूएस नगर में हैं साढ़े चार हजार Ostrich! अरे-अरे चौंकिए नहीं, इस खबर को पढ़िए
Livestock Population in Uttarakhand कुमाऊं मंडल के नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले में साढ़े चार हजार शुतुरमुर्ग हैं। भारत सरकार के निर्देशों पर वर्ष 2019 में एक साथ देशभर में 20वीं पशुगणना की गई थी। इस दौरान ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले में कुल 4586 शुतुरमुर्ग दिखा दिए गए। अब 20वीं पशुगणना हुए पांच साल गुजर गए हैं लेकिन आंकड़ों में संशोधन नहीं किया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । Livestock Population in Uttarakhand: कुमाऊं मंडल के नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले में साढ़े चार हजार शुतुरमुर्ग हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि पशुपालन विभाग की 20वीं पशुगणना के दौरान दर्ज किए गए आंकड़े कह रहे हैं। हालांकि, दोनों जिलों में शुतुरमुर्ग के होने की बात अब पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी नहीं पच रही है।
20वीं पशुगणना हुए पांच साल गुजर गए
दोनों जिलों में 159 लोगों ने की थी पशु गणना
यूएस नगर व नैनीताल जिले में शुतुरमुर्ग नहीं है। शायद उस दौरान प्रगणकों की ओर से गलत डाटा एंट्री कर दी गई है, जिसके कारण 20वीं पशुगणना के आंकड़ों में शुतुरमुर्गों की संख्या चढ़ा दी गई है। अब 21वीं पशुगणना की तैयारी की जा रही है, जिसमें कर्मचारियों, प्रगणकों व सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए हैं, इस बार काफी सोच समझकर पशु-पक्षियों की गणना करें।
- उदय शंकर, अपर निदेशक, पशुपालन विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।