फ्राड से हल्द्वानी के किसान के नाम पर ठेका लेेने वाला शराब कारोबारी होगा भगोड़ा घोषित, कुर्क की जाएगी संपत्ति
हल्द्वानी के गौलापार के एक किसान से फर्जीवाड़े का आरोपित शराब कारोबारी चम्पावत से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भूमिगत हो गया है। पुलिस उसे भगोड़ा घोषित कर संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : हल्द्वानी के गौलापार के एक किसान से फर्जीवाड़े का आरोपित शराब कारोबारी चम्पावत से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भूमिगत हो गया है। पुलिस उसे भगोड़ा घोषित कर संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है। कुछ दिन पहले चम्पावत पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हल्द्वानी में दबिश दे चुकी है।
पुलिस के अनुसार हरिपुर ठठौला गौलापार निवासी बलकार सिंह कास्तकार हैं। वर्ष 2020-21 में जाली दस्तावेजों से उनके नाम पर पिथौरागढ़ में शराब का ठेका आवंटित हो गया। मामले की छानबीन में पता चला कि शराब कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने उसके जाली दस्तावेज बनाकर शराब की दुकान का आवंटन कराया। इसके बाद बलकार ने हल्द्वानी कोतवाली में नवनीत अग्रवाल के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसके बाद मामला चम्पावत पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। चम्पावत में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हल्द्वानी, पिथौरागढ़ से लेकर अन्य जिलों में दबिश दे रही है। एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी की तलाश में हल्द्वानी में दबिश दी गई। लेकिन सफलता नहीं मिली। उसे भगोड़ा घोषित कर संपत्ति की कुर्की की तैयारी की जा रही है।
बनभूलपुरा में स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
बनभूलपुरा पुलिस ने 13.2 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि शनिवार रात पप्पू का बगीचा कब्रिस्तान गेट के पास मोहसिन उर्फ डायलाग को 6.50 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। रविवार को इंदिरानगर से दुर्गामंदिर निवासी सलीम जावेद को 6.70 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।
दोनों आरोपित स्मैक कहां से लेकर आए। इस संबंध में पूछताछ के बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। टीम में एसआई सुनीता कुंवर, एसआई दीपा जोशी, सिपाही अमनदीप सिंह, जीवन गिरी, रिजवान अली, दिलशाद शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।