Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udham Singh Nagar: बाजपुर में बिजली के खंभे पर गिरी आकाशीय बिजली, कई घरों के बिजली उपकरण फुंके

    By Rajesh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 10:29 PM (IST)

    ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में शुक्रवार को बारिश के दौरान आसमानी बिजली आ गिरी। बिजली के खंभे पर आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों में लगे विद्युत उपकरण फुंक गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस नुकसान का मुआवजा मांगा है।

    Hero Image
    ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरी।

    बाजपुर : आसमानी बिजली गिरने से अनेक घरों के उपकरण फुक ग्ए है। बाजपुर के ग्राम विक्रमपुर के टंकीपुरी में देर रात आकाशीय बिजली विद्युत पोल पर गिर गई आकाशीय बिजली गिरने से लोगों के घरों के उपकरण खराब हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई घरों में नुकसान

    शुक्रवार सुबह बाजपुर में शुरू हुई अचानक बारिश के बीच ग्राम विक्रमपुर के टंकीपुरी में आकाशीय बिजली विद्युत पोल पर गिर गई। जिससे 25 केवीए का ट्रांसफार्मर, 5 विद्युत पोल पर लगी तार, कई घरों के बिजली के मीटर, बल्ब, मोबाइल फोन, पंखे, इनवर्टर, टीवी, फ्रिज जल गए। आकाशीय बिजली के गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया, वहीं ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना विद्युत विभाग की टीम को दी। सूचना पर आई टीम ने मिलते ही विद्युत विभाग की टीम ने आकाशीय बिजली गिरने से हुए लोगों के नुकसान का जायजा लिया।

    ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा

    इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सुबह अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली विद्युत पोल पर गिरी थी जिससे कई लोगों के घरों में लगे मीटर और अन्य उपकरण भी फुक गए हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

    नुकसान का आकलन कर देगा मुआवजा

    वहीं एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने की सूचना प्राप्त हुई है और क्षेत्र के लेखपाल को निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आकाशीय बिजली गिरने से हुए नुकसान का आकलन करा कर लोगों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

    कुमाऊं में अनेक स्थानों पर वर्षा के आसार

    मानसून सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन कुमाऊं मंडल के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना जताई है। बागेश्वर व चम्पावत जिलों में शुक्रवार को भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे अधिक 28 मिमी वर्षा बागेश्वर जिले के शामा में हुई। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 व 11 सितंबर को नैनीताल व बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं पर भारी वर्षा देखने को मिल सकती है। शुक्रवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री व न्यूनतम 23.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।