Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीओ दफ्तर में पक्के लाइसेंस व नवीनीकरण का काम शुरू, पहले दिन नहीं नजर आई भीड़

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jul 2020 06:02 PM (IST)

    आरटीओ कार्यालय का काम धीरे-धीरे पटरी में आने लगा है। सोमवार से परिवहन विभाग के कार्यालय में लर्निंग लाइसेंसों को पक्का करने व लाइसेंस नवीनीकरण का काम शुरू हो गया है।

    आरटीओ दफ्तर में पक्के लाइसेंस व नवीनीकरण का काम शुरू, पहले दिन नहीं नजर आई भीड़

    हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना संक्रमण की शुरुआत होने से बंद हुआ आरटीओ कार्यालय का काम धीरे-धीरे पटरी में आने लगा है। सोमवार से परिवहन विभाग के कार्यालय में लर्निंग लाइसेंसों को पक्का करने व लाइसेंस नवीनीकरण का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही रोस्टर बनाकर सरेंडर वाहनों के कागजात जमा करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पहले दिन 22 लाइसेंस पक्के व नवीनीकरण कराए गए। हालांकि कोविड सुरक्षा मानकों का कार्यालय गेट से लेकर भीतर तक ध्यान रखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन शुरू होने पर 22 मार्च से आरटीओ कार्यालय बंद था। लॉकडाउन के चौथे चरण में कार्यालय खोलने की अनुमति मिलने पर भी दफ्तरों के पास बनाने की डयूटी में होने से काम प्रभावित रहा। अब तक केवल चालान जुर्माना वसूलने और ऑनलाइन वाहन सरेंडर का काम किया जा रहा था। सोमवार से परिवहन कार्यालय में सरेंडर वाहनों के कागजात जमा करने का काम शुरू हो गया। लोग सुबह से अपने वाहनों के कागजात जमा कराने के लिए कार्यालय में पहुंचकर लाइन लगाकर खड़े रहे।

     

    आरटीओ राजीव मेहरा ने बताया कि प्रतिदिन 50 लाइसेंस पक्के व नवीनीकरण कराए जाएंगे। इसके अलावा 50 लोगों के चालानों पर जुर्माना वसूला जा रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन 500 सरेंडर वाहनों के कागजात जमा कराए जाएंगे। वाहनों को सरेंडर करने के लिए परिवहन विभाग ने पहले ही ऑनलाइन व्यवस्था की है। केवल उन्हीं वाहनों के कागजात जमा होंगे जो पूर्व में ऑनलाइन सरेंडर किए गए हैं।

     

    नए लाइसेंस बनाने के लिए करना होगा इंतजार

    आरटीओ राजीव मेहरा ने बताया कि फिलहाल लाइसेंस पक्के व नवीनीकरण कराने का ही काम किया जा रहा है। नए लाइसेंस बनाने के इच्छुक लोगों को अभी इंतजार करना होगा। अगले चरण में वाहनों के लोन चढ़ाने, लोन कटाने व एनओसी जारी करने का काम किया जाएगा। कार्यालय में आने वाले लोगों की गेट पर नाम, पते व मोबाइल नंबर लेकर लिस्ट बनायी जा रही है। इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग व सेनेटाइजेशन के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा हर दफ्तर में भी सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करायी गयी है।

    comedy show banner