देहरादून और काठगोदाम के बीच यात्रा होगी आरामदायक, ट्रेन में लगेंगे एलएचबी कोच
Dehradun Kathgodam Express देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में 16 अगस्त से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक होगा। 15 कोच वाली इस ट्रेन में सुरक्षा के साथ-साथ बेहतर वेंटिलेशन और बायो-टायलेट जैसी सुविधाएं भी होंगी। यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को छोड़कर बाकी दिन काठगोदाम से चलती है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। देहरादून-काठगोदाम के बीच ट्रेन का सफर आरामदायक होने वाला है। 16 अगस्त से इस रूट पर चलने वाली देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 12092 व 12091 में कंवेंशनल कोच हटाकर लिंके-हाफमैन-बुश (एलएचबी) कोच लग जाएंगे।
ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएसएलआरडी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 व वातानुकूलित कुर्सीयान के तीन कोच समेत 15 कोच लगेंगे।
एलएचबी कोच 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चल सकते हैं। कोचों में एंटी क्लाइम्बिंग सुविधा होती है, जिससे दुर्घटना के समय डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते, जिससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ जाती है। इसके अलावा कोचों की लंबाई आइसीएफ कोचों से अधिक होती है, जिससे उनमें अधिक यात्रियों को ले जाया जा सकता है।
शोर का स्तर आइसीएफ कोचों की तुलना में कम होता है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक शांति मिलती है। इन कोचों में बेहतर सस्पेंशन और शॉक एब्जार्बर होते हैं, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक होती है।
इसके अलावा, इनमें बायो-टायलेट और बेहतर वेंटिलेशन जैसी सुविधाएं भी होती हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी क्रम में अब देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं।
सप्ताह में दो दिन हल्द्वानी से चलती है काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस
देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 12092 काठगोदाम से देहरादून के लिए सुबह 5:25 बजे चलती है और दोपहर 12:40 बजे देहरादून पहुंचती है। वापसी में ट्रेन 12091 देहरादून से शाम 4:15 बजे प्रस्थान करती है और रात 11:50 बजे काठगोदाम पहुंचती है। यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन काठगोदाम से चलती है। दो दिन हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से संचालन हो रहा है।
काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन कंवेंशनल कोच के संग चल रही थी। अगस्त दूसरे सप्ताह से ट्रेन नए एलएचबी कोच के संग चलेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। - संजीव शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।