PM Poshan Shakti Nirman आठवीं तक के बच्चे ऐसा नहीं करेंगे तो बंद हो जाएगा खाद्य सुरक्षा भत्ता
पीएम पोषण शक्ति निर्माण के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। राज्य परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षाधिकारी को पत् ...और पढ़ें

गणेश पांडे, हल्द्वानी : भौतिक कक्षाओं का संचालन शुरू होने के बाद भी स्कूल से दूरी बनाए छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा भत्ता नहीं मिलेगा। ऐसे में करीब 40 से 45 प्रतिशत विद्यार्थी इससे वंचित रह जाएंगे। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने इसके निर्देश जारी किए हैं। भोजनमाताओं को फरवरी के मानदेय को भुगतान होगा।
पीएम पोषण शक्ति निर्माण के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना के कारण स्कूलों में भोजन नहीं बन रहा। ऐसे मेें कार्यदिवस के आधार पर खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जा रहा है। शासन ने एक से नौवीं तक की कक्षाओं के लिए सात फरवरी से स्कूल खोल दिए थे। परियोजना निदेशक ने जारी पत्र में कहा है कि स्कूल खुलने के बाद छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के आधार पर खाद्यान्न भत्ता दिया जाएगा।
एक फरवरी से चार फरवरी तक चार दिन का भत्ता दिया जाएगा। सात से 28 फरवरी के बीच 17 कार्यदिवस में उपस्थिति के आधार पर भत्ता दिया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर के बाद जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 55 से 60 प्रतिशत रही है। ऐसे में स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को भत्ता से वंचित रहना होगा। नैनीताल जिले में 59 हजार से अधिक बच्चे पीएम पोषण निधि से लाभान्वित होते हैं।
प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित
एचएन इंटर कालेज रामपुर रोड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा तिथि घोषित हो गई है। जीव विज्ञान की परीक्षा पांच मार्च, रसायन की सात व आठ मार्च, भौतिक विज्ञान की नौ व 10 मार्च को होगी। जीआइसी बनभूलपुरा में कक्षा 10 संस्थागत व व्यक्तिगत की छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा दो से पांच मार्च के बीच होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।