Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्‍वर में तेंदुओ ने दुकानदार पर किया हमला, रानीखेत में पेड़ से उतार किया ट्रेंकुलाइज nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 07 Feb 2020 02:52 PM (IST)

    तेंदुए के दहशत की खबरें अक्‍सर कुमाऊं के अलग-अलग जिलों से सामने आती रहती हैं। दो खबरें आज भी सामने आई हैं पहली है बागेश्‍वर जिले के गरुण से और दूसरी है रानीखेत से।

    बागेश्‍वर में तेंदुओ ने दुकानदार पर किया हमला, रानीखेत में पेड़ से उतार किया ट्रेंकुलाइज nainital news

    बागेश्वर/रानीखेत : तेंदुए के दहशत की खबरें अक्‍सर कुमाऊं के अलग-अलग जिलों से सामने आती रहती हैं। दो खबरें आज भी सामने आई हैं, पहली है बागेश्‍वर जिले के गरुण से और दूसरी है रानीखेत से। गरुड़ बाजार में एक दुकानदार पर दो तेंदुओं ने एक साथ हमला कर दिया। किसी तरह मौके से भागकर दुकानदार ने अपनी जान बचाई। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने गांवों में पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़न की गुहार लगाई है। वहीं रानीखेत के पास चौबटिया क्षेत्र के ध्योली गांव के पास पेड़ पर तेंदुआ बैठा नजर आने से वहां लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पशु चिकित्सा केंद्र भेजा। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव में पिंजड़ा लगाने की मांग

    पुरानी बाजार गरुड़ में चाय की दुकान चलाने वाले मटेना निवासी दुकानदार नवीन पांडे सुबह अपने घर से गरुड़ बाजार के लिए जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए दो तेंदुओं ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाकर बमुश्किल घर की ओर भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना से गांव व उसके आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। तेंदुए  के आतंक के चलते सुबह-शाम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। छोटे बच्चों का स्कूल जाना दूभर हो गया है। मटेना के ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल गांव में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

    पेड़ पर मिला तेंदुआ है बीमार

    रानीखेत के पास चौबटिया क्षेत्र के समीप ध्योली गांव को जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने बांज के पेड़ पर काफी ऊंचाई में गुलदार को बैठा देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। रेंज अधिकारी उमेश पांडे मय टीम मौके पर पहुंचे। गुलदार को पेड़ से उतारने की कवायद शुरू की गई। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे बमुश्किल गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया जा सका। गुलदार को पशु चिकित्सालय लाया गया। डॉ. ममता यादव ने तेंदुए का उपचार किया चिकित्साधिकारी के अनुसार मादा तेंदुए में केनाइन डिस्टेंपर नामक बीमारी के लक्षण मिले हैं। वहीं तेंदुआ बुखार से भी पीड़ित है। तेंदुआ की उम्र करीब एक से सवा वर्ष के आसपास बताई जा रही है।चिकित्साधिकारी डॉ. ममता यादव ने गुलदार का उपचार किया जा रहा है। वह बीमार भी है। उपचार के बाद उसे को रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को लेकर एसटीएच पर आइबी की नजर, आधा हुआ मीट कारोबार

    यह भी पढ़ें : साहसिक पर्यटन के लिए तैयार हो रहा बाणासुर किला, बनेगा पैराग्लाइडिंग हब 

    comedy show banner
    comedy show banner