Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा में गुलदार ने महिला पर किया जानलेवा हमला, पंजों से फाड़ डाला सिर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 27 Dec 2020 09:23 PM (IST)

    चमोली गढ़वाल से लगे अल्मोड़ा जिले के डोटियाल बाखल गांव में खेतों में गुड़ाई करने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। अलग-अलग गांवों में अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हिंसक गुलदार ने महिला पर झपटने के बाद पंजों से लहूलुहान कर दिया।

    Hero Image
    अल्मोड़ा में गुलदार ने महिला पर किया जानलेवा हमला, पंजों से फाड़ डाला सिर

    अल्मोड़ा, जेएनएन : चमोली गढ़वाल से लगे अल्मोड़ा जिले के डोटियाल बाखल गांव में खेतों में गुड़ाई करने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। अलग-अलग गांवों में अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हिंसक गुलदार ने महिला पर झपटने के बाद पंजों से लहूलुहान कर दिया। सिर पर गहरा घाव होने से चिकित्सकों ने उसे उच्च चिकित्सा के लिए काशीपुर रेफर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    घटना रविवार को तहसील मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर ग्राम पंचायत बरंगल के डोटियाल बाखल तोक की है। यहां के त्रिलोक सिंह की पत्नी अंजू देवी सुबह खेत में गुड़ाई कार्य के लिए गई थी। उसके साथ तीन अन्य महिलाएं भी थीं। मवेशियों के फेर में खेतों की मेढ़ की तरफ झाडिय़ों में पहले से ही घात लगाए बैठा गुलदार अंजू देवी पर झपड़ पड़ा। हमला इतनी तेजी से हुआ कि महिला खुद को संभाल न सकी। हालांकि उसने हौसला बनाए रखा। खेत में गिरने के बावजूद वह कृषि उपकरण से खुद का बचाव करती रही। मगर हिंसक हो उठे गुलदार ने पंजों के तीखे वार कर उसे घायल कर दिया।

     

    पास ही घास कटान व गुड़ाई कर रही महिलाओं ने शोर मचाया। मौका देख गुलदार पर पत्थर भी बरसाए। तब जाकर अंजू देवी को चंगुल से बचाया जा सका। उसके सिर में गुलदार के नाखून गढ़ा दिए जाने से गहरा जख्म हो गया। कान, गले व हाथ भी लहूलुहान हो गए। ग्रामीण आपातकालीन 108 सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को काशीपुर रेफर कर दिया गया।

     

    ग्राम प्रधान खीमानंद बलौदी ने जौरासी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम को सूचना दी। उन्होंने बताया कि चार दिन पूर्व भी इसी गांव में गुलदार बकरियों को निवाला बना चुका था। समीपवर्ती उपराड़ी गांव के ससखेत तोक में भी लक्ष्मण कुमार पुत्र किशन राम की 10 बकरियां मार डाली। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपराड़ी मंजू देवी ने भी पशुपालक को मुआवजे की मांग उठाई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मानव वन्यजीव टकराव रोकने के लिए प्रभावित इलाकों में पिंजड़ा लगाने पर जोर दिया है।