Nanital Landslide News: भूस्खलन से गैरखेत का पैदल मार्ग अवरुद्ध, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
नैनीताल के गैरखेत गांव में सड़क न होने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं। भूस्खलन के कारण एकमात्र पैदल मार्ग भी बंद हो गया है जिससे ग्रामीणों का शहर से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों ने रास्ते से मलबा हटाने की मांग की है ताकि उनका रास्ता खुल सके। एसडीएम ने राजस्व टीम को निरीक्षण करने और लोक निर्माण विभाग को मलबा हटाने के निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। आजादी के बाद सड़क की राह ताक रहे गैरखेत निवासियों की दैवीय आपदा ने राह और मुश्किल कर दी। वर्षों गुजर जाने के बाद भी गांव तक सड़क तो नहीं पहुंची, मगर एकमात्र पैदल मार्ग भी भूस्खलन की भेंट चढ़ गया। गनीमत रही कि रात को हुए भूस्खलन की चपेट में कोई ग्रामीण नहीं आया। ग्रामीणों ने भूस्खलन से पट चुके रास्ते से मलबा हटाने की मांग की है।
बता दे कि शहर से करीब चार किमी की दूरी पर स्थित गैरखेत के ग्रामीणों को आज भी सड़क का इंतजार है। हर चुनाव में जनप्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर सड़क पहुंचाने के वादे तो करते है, मगर जनप्रतिनिधियों के वादे आज तक धरातल पर नहीं उतर पाये है।
चार किमी की खड़ी चढ़ाई पैदल ही तय करनी पड़ती है
नतीजतन शहर आने के लिए ग्रामीणों को करीब चार किमी की खड़ी चढ़ाई पैदल ही तय करनी पड़ती है। शनिवार रात गांव को जाने वाले मार्ग से लगी पहाड़ी पर भूस्खलन होने से ग्रामीणों की मुश्किले और बढ़ गई है। पहाड़ी में हुए भूस्खलन से भारी मलबे व बोल्डर से गांव का रास्ता पट गया है।
ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार रात वह अन्य साथियों के साथ घर को जा रहे थे। इसी बीच अचानक पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरने लगा। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। भूस्खलन के बाद रात के अंधेरे में किसी तरह बोल्डरों के ऊपर चढ़कर वह घर तक पहुंचे। सुबह आकर देखा तो पूरा पैदल रास्ता मलबे से पटा हुआ था। ग्रामीणों ने मार्ग से मलबा हटाने की मांग की है।
एसडीएम नवाजिश खलीक ने बताया कि भूस्खलन क्षेत्र का मौका मुआयना करने के लिए राजस्व की टीम को निर्देशित किया गया है। लोनिवि को आपदा मद के तहत बोल्डर व मलबा हटाकर रास्ते में आवागमन सुचारु करने के निर्देश दिये गए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।