कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की तैयारी, कॉलेजों में 27 सितंबर से पहले होंगे इलेक्शन
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव सितंबर में होंगे। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने छात्र नेताओं से मुलाकात कर यह स्पष्ट किया। छात्रों ने एकेडेमिक कैलेंडर को लेकर भ्रम की शिकायत की थी जिस पर कुलपति ने चुनाव समय पर कराने का आश्वासन दिया। छात्रों ने परीक्षाफल संबंधी समस्याएं भी उठाईं जिनका समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। कुमाऊं विवि के परिसरों व संबद्ध कॉलेजों में इस बार छात्र संघ चुनाव हर हाल में होंंगे। एकेडेमिक कलेंडर के अनुसार छात्रसंघ चुनाव सितंबर में तय हैं। विवि की ओर से 27 सितंबर से पहले छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
शुक्रवार को हल्द्वानी, रुद्रपुर, नैनीताल सहित अन्य कालेजों के छात्र नेताओं ने कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत से मुलाकात की। इन छात्र नेताओं का आरोप था कि एकेडेमिक कलेंडर में छात्रसंघ चुनाव सितंबर में तय थे लेकिन वेबसाइट में कलेंडर को चंद दिन के बाद हटा दिया गया है, हालाकि बाद में उसे फिर अपलोड कर दिया गया था। जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई।
कुलपति ने दूर किया भ्रम, छात्र नेताओं ने की वार्ता
इस दौरान छात्रनेता चुनाव तिथि बताने की मांग करने लगे तो कुलपति ने उन्हें समझाया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लेना है। अभी चुनाव में करीब डेढ़ माह से अधिक का समय है, ऐसे में छात्र-छात्राएं कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल में सुधार के लिए योगदान दें। इस दौरान हल्दूचौड़ कॉलेज के छात्रों की ओर से बताया गया कि छठे सेमेस्टर एनईपी में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल में पीएमडब्लू आ रहा है, जिस कारण छात्र-छात्राएं अगली कक्षा में प्रवेश लेने को सक्षम नहीं है, ऐसे में इन छात्रों को स्पेशल बैक का अवसर दिया जाना चाहिए।
परीक्षाफल आते ही उसे अपडेट कर दिया जाएगा
इस मामले में कुलपति ने साफ किया कि एनईपी में स्पेशल बैक का प्रविधान नहीं है, साफ किया कि जिन छात्रों ने द्वितीय व चौथे सेमेस्टर में स्पेशल बैक का पेपर दिया है, उनका परीक्षाफल जल्द घोषित किया जाएगा तो उनके परीक्षाफल के आगे प्रीवियस मार्क्स वेटिंग आ रहा है, परीक्षाफल आते ही उसे अपडेट कर दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान डीएसबी परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्लू प्रो. संजय पंत, प्रोक्टर प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, डा. महेंद्र राणा के अलावा छात्र नेता आशीष कबड़वाल, करन सती, तनिष्क मेहरा, अभिषेक कुमार, कमल बोरा, योगेश कुमार, अभिषेक शुक्ला, सचिन वर्मा आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।