Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमाऊं विश्विद्यालय के कॉलेजों में 27 सितंबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव, 22 को जारी होगी अधिसूचना

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:59 PM (IST)

    नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर को होंगे। चुनाव अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी और नामांकन 24 सितंबर को होंगे। मतदान 27 सितंबर को होगा जिसके बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने चुनावों में निष्पक्षता सुनिश्चित करने की बात कही है। चुनाव प्रचार और व्यय की सीमा निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    नामांकन प्रपत्रों की बिक्री 23 सितंबर को होगी। Concept Photo

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। कुमाऊं विवि के परिसरों व संबद्ध कालेजों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर शनिवार को होंगे। जबकि चुनाव संबंधित अधिसूचना 22 सितम्बर सोमवार को प्रातः दस बजे जारी होगी। नामांकन प्रपत्रों की बिक्री 23 सितंबर मंगलवार पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए नामांकन 24 सितंबर बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक जबकि नामांकन पत्रों की जांच 25 सितंबर को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक, नाम वापसी उसी दिन दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक हो सकेगी।

    छात्रों की आम सभा (जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने की स्थिति में) 26 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगी, मतदान 27 सितंबर शनिवार को सुबह दस बजे से अपराह्न दो बजे तक, इसके बाद मतगणना, परिणाम की घोषणा एवं शपथ ग्रहण होगा।

    कुलपति प्रो. डीएस रावत ने बताया कि शासन के दिशा- निर्देशों के अनुरूप चुनावों में एकरूपता, व्यवस्था, निष्पक्षता तथा लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर, बैनर एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार की सीमा सीमित रहेगी।

    चुनाव में व्यय की अधिकतम सीमा भी निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार 10,000 से कम छात्र संख्या वाले परिसरों के लिये 25 हजार तथा 10,000 से अधिक छात्र संख्या वाले परिसरों के लिये 50 हजार की अधिकतम धनराशि निर्धारित है। विश्वविद्यालय के परिसरों एवं सभी संबंद्ध महाविद्यालयों में एक साथ चुनाव कराए जाने को विस्तृत कार्यक्रम तय किया गया है।

    कुलसचिव डा. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को सुचारू, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

    उधर गुरुवार को डीएसबी परिसर में आज छात्र संघ चुनाव को लेकर आर्ट ऑडिटोरियम में पुलिस, कालेज प्रशासन तथा छात्रों की बैठक हुई। जिसमें एसपी डा. जगदीश चंद्र ने लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का पूरी तरह पालन करने के निर्देश दिए।

    चेताया कि नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने विद्यार्थियों को लिंगदोह समिति के नियमों की जानकारी दी । संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया ।

    बैठक में कोतवाली प्रभारी हेम पंत ,तल्लीताल एसओ मनोज नयाल , प्रो. आरसी जोशी , प्रो. सुषमा टमटा , डा. नीलू लोधियाल ,डा. गीता तिवारी, डा. रितेश साह ,डा. अशोक कुमार ,डा निधि वर्मा सहित छात्रनेता करन सती, अभिषेक, आशीष कबड़वाल सहित अन्य थे।