Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital Weather News: कोसी व शिप्रा नदी के उफान ने बढ़ाई धड़कनें, प्रशासन ने की विशेष एहतियात बरतने की अपील

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:05 AM (IST)

    गरमपानी खैरना में कोसी और शिप्रा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से निवासियों में डर का माहौल है। पांच वर्ष पूर्व आई आपदा की यादें ताजा हो गईं लोग अपने घरों की छतों से नदी पर नजर रख रहे हैं। बर्धो क्षेत्र में कई जानवर नदी में फंस गए जिसके बाद प्रशासन ने क्षेत्र में चेतावनी जारी की और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा।

    Hero Image
    कोसी व शिप्रा नदी के उफान ने बढ़ा दी गरमपानी खैरना के लोगों की धड़कनें

    जागरण संवाददाता, गरमपानी। बारिश से कोसी व शिप्रा नदी के उफान में आने से नदी तट के समीप रहने वाले लोगों की धड़कनें बढ़ गई। करीब पांच वर्ष पूर्व नदियो से हुए नुकसान को याद कर लोग दहशत में आ गए। नदी तट के समीप रहने वाले ग्रामीण छतों पर चढ़कर नदी के बहाव की निगरानी में जुटे रहे। श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में मुनादी कर नदी से दूर रहने की अपील की। बर्धो क्षेत्र में नदी के बीच दर्जन भर गौवंशीय पशुओं के फंसने से हड़कंप मचा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गरमपानी खैरना क्षेत्र में बहने वाली शिप्रा व कोसी नदी का बहाव एकाएक बढ़ जाने से स्थानीय लोग सख्ते में आ गए। लगातार बारिश से दोनों नदियों का जलस्तर काफि बढ़ गया। शांत रहने वाली दोनों नदियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। नदी तट के समीप रहने वाले लोगों में दहशत बढ़ गई।

    पांच वर्ष पूर्व शिप्रा नदी के उफान ने चार आवासीय भवनों को नेस्तनाबूत कर दिया जबकि दर्जनों भवनों को भारी नुकसान पहुंचाया था‌। नदी के लगातार बढ़ते बहाव से पुनरावृत्ति की डर से लोग मकानों की छत में चढ़कर बहाव की निगरानी करते रहे।

    बारिश के बीच भी लोग छतों में चढ़कर नदी के बहाव की ओर टकटकी लगाए रहे। शिप्रा व कोसी नदी के उफान में आने से प्रशासन की टीम ने गरमपानी खैरना क्षेत्र में मुनादी कर नदियों की ओर न जाने तथा खतरा बढ़ने पर राहत शिविरों में पहुंचने की अपील की।

    बर्धो क्षेत्र में कोसी नदी के बीचोंबीच दर्जनभर गौवंशीय पशुओं के फंसने से हड़कंप मच गया। तेज बहाव में कोई भी नदी में उतरने का साहस नहीं कर सका।

    ग्रामीणों के हो हल्ला करने से गौवंशीय पशु सुरक्षित नदी के दूसरे छोर पर पहुंच गए। मवेशियों के सुरक्षित रहने से पशुपालकों ने राहत की सांस ली।