पर्यटकों से गुलजार उत्तराखंड का स्विटजरलैंड, गांधी जी ने यहीं पर लिखी थी अनासक्ति योग पर किताब
यूं तो उत्तराखंड में पर्यटन व साहसिक खेलों के लिए तमाम केंद्र हैं। पर प्रकृति की खूबसूरती व शांत वादियों को महसूस करना हो तो बागेश्वर का कौसानी सबसे मुफीद है। यहां की सुंदरता के कायल राष्ट्रपिता भी थे उन्होंने यहां पर अनासक्ति आश्रम बनाया और योग पर किताब लिखी।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : Switzerland of Uttarakhand Kausani: महानगरों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख कर लिया है। मिनी स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात कौसानी धीरे-धीरे पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक घूमने आ रहे हैं। अच्छी संख्या से होटल कारोबारियों के चेहरों पर रौनक है।
जिले का कौसानी क्षेत्र सबसे सुंदर है। यहां चाय बगान से लेकर अनासक्ति आश्रम (Anasakti Ashram) स्थित है। यहां की शांत वादियों में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने अनासक्ति योग (Anasakti Yog) पर अपनी किताब लिखी थी। मौसम साफ रहने पर हिमालय की लंबी श्रृंखला चांदी की तरह नजर आती है।
इस बीच गुजरात, बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, लखनऊ, राजस्थान आदि प्रदेशों के पर्यटक कौसानी आकर सूर्योदय और सूर्यास्त का आकर्षक नजारों का दीदार कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों को भी सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
मई में पहुंचते हैं अधिक पर्यटक
होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि मई में सबसे अधिक पर्यटक रहता है। इस बार उम्मीद है। स्कूल, कालेज आदि में गर्मियों का अवकाश होने पर यहां लोग आएंगे।अब तक लगभग तीन हजार पर्यटक यहां पहुंच गए हैं। प्रतिदिन सौ से डेढ़ सौ पर्यटक आ रहे हैं। मई और जून के लिए अभी से आनलाइन होटल बुक होने लगे हैं।
यहां आकर करें दीदार
विशाल हिमालय के अलावा यहां से नंदाकोट,त्रिशूल और नंदा देवी पर्वत, सोमेश्वर, गरुड़ और बैजनाथ कत्यूरी की सुंदर घाटियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।
इस तरह से पहुंचे कौसानी
सड़क मार्ग
कौसानी के लिए रानीखेत, नैनीताल, पिथौड़ागढ़ और अल्मोड़ा से कई राज्य परिवहन की बसें चलती हैं। नई दिल्ली से कौसानी के लिए निजी टूरिस्ट बस भी उपलब्ध है।
रेल मार्ग
काठगोदाम (Kathgodam Railway Station) सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। जो कौसानी से 132 किमी है। यह लखनऊ, दिल्ली और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है। रेलवे स्टेशन से कौसानी के लिए टैक्सी और बस असानी से उपलब्ध हो जाता है।
नजदीकी एयरेपार्ट
सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंतनगर (Pantnagar Airport) है। जहां से कौसानी 162 किमी है। यह एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है। पंतनगर एयरपोर्ट से कौसानी जाने के लिए पर्यटक टैक्सी ले सकते हैं।
जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने बताया कि पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार के निर्देश हैं। कौसानी आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। होम स्टे आदि की व्यवस्था भी है। जहां पहाड़ी व्यंजन आदि परोसे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।