Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! उत्तराखंड के इस स्टेशन से एक माह से ज्यादा समय तक रद रहेगी जम्मू-तवी गरीबरथ

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:12 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे ने जम्मू में आपदा के कारण काठगोदाम-जम्मू गरीब रथ एक्सप्रेस को 16 सितंबर से 14 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है। प्रत्येक मंगलवार को काठगोदाम से रवाना होने वाली यह ट्रेन वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण थी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    मंगलवार काठगोदाम से जम्मू को चलती है जम्मू गरीबरथ एक्सप्रेस. Concept

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। जम्मू में आई आपदा के चलते पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए काठगादोम जम्मू गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रद किया है। ट्रेन 16 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक अपने संचालन तारीख पर रद रहेगी। इस ट्रेन में विशेषकर वैष्णो देवी, पंजाब जाने वाले यात्री रहते हैं। ऐसे में लंबे समय तक ट्रेन न चलने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काठगोदाम रेलवे स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को शाम 6:10 बजे जम्मू गरीबरथ एक्सप्रेस रवाना होती है। जो रामपुर, मुरादाबाद, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर से होते हुए अगले दिन बुधवार को सुबह 9:15 बजे जम्मू तवी पहुंचती है। इस ट्रेन से काठगोदाम, हल्द्वानी से बड़ी संख्या में यात्री मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

    जम्मू में कुछ समय से आपदा की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए जम्मू तक परिवहन साधनों पर रोक लगाई जा रही है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने भी अपनी ट्रेनों को जम्मू के लिए रद किया है। यह ट्रेन आने वाले 16 सितंबर, 23 सितंबर, 30 सितंबर, सात और 14 अक्टूबर तक रद रहेगी।

    इज्जतनगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि यात्री सुरक्षा को देखते हुए जम्मू गरीबरथ एक्सप्रेस को काठगोदाम से 14 अक्टूबर तक रद किया है। वहीं जम्मू से यह ट्रेन 12 अक्टूबर तक काठगोदाम के लिए नहीं चलेगी।