'शौर्य दिवस' के रूप में मनाया जायेगा 'कारगिल दिवस', नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक पार्क में होगा कार्यक्रम
कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों के लिए बुधवार को एसडीएम मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनआइसी तहसील परिससर में बैठक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों के लिए बुधवार को एसडीएम मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में एनआइसी तहसील परिससर में बैठक हुई। फैसला लिया गया कि कारगिल शौर्य दिवस पर 26 जुलाई को नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक पार्क में कार्यक्रम होगा।
सुबह 10:30 बजे से 11 बजे तक वीर नारियों, पूर्व सैनिक एवं अतिथियों का स्वागत, 11 बजे से 11:40 बजे तक कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक वीर जवानों के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद एमबीपीजी कालेज के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में कार्यक्रम होंगे।
जिले के विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का होगा आयोजन
एसडीएम ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। उप निदेशक क्रीड़ा को खेल प्रतियोगिताएं कराने को कहा गया है।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रि. कर्नल सुबोध शुक्ल, उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक विजय मेहता, तहसीलदार संजय कुमार आदि शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।