Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kainchi Dham : कैंची धाम मेले पर आज दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली ट्रेनें पैक, 14 जून से 19 जून तक ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 12:24 AM (IST)

    बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दिल्ली से काठगोदाम आने वाली काठगोदाम शताब्दी व संपर्क क्रांति तथा रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनें पैक हैं। 14 जून से लेकर 19 जून तक ट्रेनों में 70 से लेकर 140 तक लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कैंची धाम मेले की वजह से इन ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ है।

    Hero Image
    Kainchi Dham : कैंची धाम मेले पर आज दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली ट्रेनें पैक

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: बाबा नीब करौरी महाराज के विश्व प्रसिद्ध पवित्र कैंची धाम में आस्था और श्रद्धा की बयार चलने लगी है। भक्त दर पर आने लगे हैं। स्थापना दिवस पर देश के कोने-कोने से आकर श्रद्धालु धाम में मत्था टेकेंगे। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दिल्ली से काठगोदाम आने वाली काठगोदाम शताब्दी व संपर्क क्रांति तथा रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनें पैक हैं। 14 जून से लेकर 19 जून तक ट्रेनों में 70 से लेकर 140 तक लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कैंची धाम मेले की वजह से इन ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ है।

    रानीखेत एक्सप्रेस के कई कोच में चार दिन वेटिंग तक नहीं

    बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में ट्रेन से आ रहे हैं। यही कारण है कि रानीखेत एक्सप्रेस के कई कोच में चार दिन वेटिंग तक नहीं बची है। 14 व 15 जून को सेकंड एसी में रिग्रेट है। इसके अलावा 16 जून को थर्ड एसी व 17 जून को सेकंड व फस्ट एसी रिग्रेट हैं। बाकी दिन भी कई कोच रिग्रेट दिखा रहे हैं