Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब देशभर में भक्तों के घर पहुंचेगा बाबा नीब करौरी का प्रसाद, क्‍या है यह 'प्रसादम' योजना?

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:09 PM (IST)

    नैनीताल डाक विभाग प्रसादम योजना के तहत कैंची धाम का प्रसाद भक्तों के घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। स्पीड पोस्ट या पार्सल से प्रसाद भेजा जाएगा जिसके लिए पर्यटन विभाग से कमरे की मांग की गई है। प्रसाद के साथ कंबल और लॉकेट भी उपलब्ध होंगे। कॉल पर आर्डर और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    'प्रसादम' योजना के तहत प्रसाद भक्‍तों तक पहुंचाएगा। File

    उदय सेठ, जागरण हल्द्वानी। कैंची धाम वाले बाबा नीब करौरी महाराज के भक्त देश के सभी राज्यों में हैं। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्त कैंची धाम पहुंचते हैं और आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करते हैं, लेकिन जो भक्त यहां तक नहीं आ पाते अब उन्हें भी धाम का प्रसाद (लड्डू) घर पर ही मिल जाएगा। इसके लिए नैनीताल डाक विभाग तैयारी कर रहा है। विभाग 'प्रसादम' योजना के तहत प्रसाद को स्पीड पोस्ट या पार्सल के माध्यम से भक्‍तों तक पहुंचाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक विभाग ने धाम के पास ही पर्यटन विभाग से एक कमरे की मांग की है। जिसमें डिब्बों में प्रसाद की पैकिंग होगी। इसके लिए पर्यटन विभाग से वार्ता हो चुकी है। प्रसाद के साथ डाक विभाग बाबा को प्रिय माने जाने वाले कंबल व लॉकेट आदि भी उपलब्ध कराएगा।

    डाक विभाग की योजना

    भारतीय डाक विभाग की इस योजना से देश के किसी भी कोने में बसे लोग प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद पार्सल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने घर पर पा सकेंगे।

    अब कैंची धाम प्रसादम योजना से जुड़ने जा रहा है। कैंची के प्रति आस्था लगातार चढ़ रही है। धाम में साल भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती हैं। 15 जून को स्थापना दिवस पर ही लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सामान्य दिनों में भी रोज एक हजार से 1500 और सप्ताहांत पर दो हजार भक्त आते हैं।

    डाक विभाग के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव संजय टम्‍टा ने बताया कि कैंची धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष और मैनेजर से प्रसादम योजना को लेकर वार्ता हुई है। प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू श्रद्धालुओं तक पहुंचाए जाने हैं। इसके लिए कैंची में कार्यालय खुलेगा। जहां से प्रतिमा, लाकेट आदि भी इस योजना के तहत मंगाया जा सकता है। प्रसाद को डाक विभाग के मार्क वाले डिब्बों में पैक कर भेजा जाएगा। कार्यालय कक्ष के लिए पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्याल से पत्राचार किया गया है। जल्द ही कक्ष आवंटि त होने पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    कॉल पर आर्डर के साथ ही आनलाइन भुगतान की भी सुविधा

    धाम के प्रसाद को देश के हर राज्य तक पहुंचाया जाना है। इस दौरान कोई भी बद्धालु कॉल करके आर्डर दे सकता और आनलाइन भुगतान भी कर सकता है। जिसके बाद विभाग उनके दिए पते पर प्रसाद पहुंचा देगा। प्रसाद के डिब्‍बे की पैकिंग मजबूत होगी। यह पैकेट नैनीताल डाकघर से देहरादून भेजे जाएंगे और वहां से एयर पासेल के जरिये संबंधित राज्यों तक। प्रसाद के अलावा बाबा को प्रिय कंबल, प्रतिमा व लॉकेट आदि भी मंगाया जा सकता है। प्रसाद के डिब्बे का आकार कितना रहेगा और इसका मूल्य कितना, यह डाक विभाग कक्ष आवंटन हो जाने के बाद ही तय करेगा।