Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kainchi Dham Mela: श्रद्धालुओं को पहुंचाएंगी केमू की बसें, जरूरत पड़ने पर गौलापार से भी चलाई जाएगी शटल सेवा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:51 PM (IST)

    कैंची मेले के लिए प्रशासन ने केमू बसों की व्यवस्था की है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से 15 जून को बसों का संचालन शुरू होगा। केमू की बसें श्रद्धालुओं को सीधे कैंची धाम पहुंचाएंगी। भीड़ बढ़ने पर गौलापार से भी शटल सेवा चलाई जाएगी। हल्द्वानी बस स्टेशन से रोडवेज की बसें नैनीताल और भवाली के लिए चलेंगी।

    Hero Image
    कैंची मेले को लेकर प्रशासन और परिवहन विभाग की बैठक। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। कैंची मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन, परिवहन विभाग और रोडवेज की बैठक में शटल सेवाओं को लेकर रूट तय कर लिया गया है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और केमू स्टेशन से भी 15 जून की सुबह से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। हालांकि, सिर्फ केमू (कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन) की बसों से ही श्रद्धालु सीधा कैंची मंदिर तक पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, जरूरत पड़ने पर परिवहन विभाग के मैदान से शटल सेवा का संचालन किया जाएगा। बुधवार शाम काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हुई बैठक के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि 15 जून काठगोदाम रेलवे स्टेशन से केमू की 60 और केमू स्टेशन से 50 बसें सीधा कैंची धाम के लिए चलेंगी। जबकि हल्द्वानी बस स्टेशन से रोडवेज की 50 बसें नैनीताल और 20 भवाली सेनिटोरियम तक यात्रियों को छोड़ेंगी। इ सके बाद दूसरे वाहनों से यात्री आगे बढ़ेंगे।

    वहीं, भीड़ का दबाव बढ़ने पर गौलापार स्थित परिवहन विभाग के मैदान में भी छोटी गाड़ियों को रोका जाएगा। यहां पार्किंग में वाहनों को खड़ा करवाने के बाद यहां से भी शटल सेवा के तौर पर केमू की बसें चलाई जाएगी। इसके अलावा रात में संपर्क क्रांति काठगोदाम पहुंचती है। इसलिए 14 की रात में भी केमू की बसें रेलवे स्टेशन में खड़ी करवाई जाएगी। हल्द्वानी, काशीपुर, टनकपुर, रामनगर एआरटीओ के साथ ही परिवहन विभाग के अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।