Kainchi Dham Mela: कैंची धाम आ रहे हैं तो रूट प्लान देखना न भूलें, ये रास्ते रहेंगे पूरी तरह बंद
15 जून को कैंची धाम में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रूट प्लान में बदलाव किया है। कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा जबकि कुछ मार्गों पर शटल सेवा उपलब्ध रहेगी। हल्द्वानी नैनीताल और पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं। पार्किंग स्थलों की भी व्यवस्था की गई है।

जासं, हल्द्वानी। 15 जून यानी कल। कैंची धाम आने का प्लान है तो रूट प्लान अवश्य देख लें। कहीं ऐसा न हो कि आप उस रूट पर चलें जाएं जहां से आपको वापस लौटना पड़े। कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक वाहनों का रूट बदला है। कई नए रूट बनाए हैं।
इन रूटों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
- बड़े वाहनों का आवागमन भवाली रूट पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा।
- खुटानी बैंड भीमताल से खैरना तक समस्त केमू/रोडवेज बसों, राशन, फल, सब्जी व अन्य आवश्यक सेवा वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- कैंची धाम को आने वाले दोपहिया वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- कैंची धाम को आने वाले दोपहिया वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम, नैनीताल तिराहा कालाढूंगी, बाइपास तिराहा भीमताल, विकास भवन पार्किंग भीमताल व डांठ चौराहा नैनीताल, मस्जिद तिराहा भवाली से प्रतिबंधित किया जाएगा।
- सैनिटोरियम भवाली, नैनीबैंड-1 भीमताल रोड, खैरना से कैंची धाम को आने वाले समस्त वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालु कैंची धाम मंदिर केवल शटल सेवा के माध्यम से जाएंगे।
हल्द्वानी से जाने वाले ध्यान दें
- हल्द्वानी-काठगोदाम वाया ज्योलीकोट नंबर एक बैंड की ओर से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सैनिटोरियम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।
- हल्द्वानी-काठगोदाम वाया भीमताल की ओर से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को विकास भवन पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।
- हल्द्वानी-काठगोदाम वाया ज्योलीकोट की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन व टैक्सी वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से नैनीबैंड-2 से नैनीबैंड-1 से खुटानी बैंड से मुक्तेश्वर होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा।
- हल्द्वानी-काठगोदाम वाया भीमताल की ओर से अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन व टैक्सी वाहनों को खुटानी बैंड से मुक्तेश्वर, होते हुए क्वारब की ओर भेजा जाएगा।
- बरेली, किच्छा व लालकुआं से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होकर नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
- रामपुर, रूद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, मुक्तेश्वर व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले सभी वाहन रुद्रपुर पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड) से एनएच 109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुआं से तीनपानी फ्लाईओवर से काठगोदाम को जाएंगे।
- काठगोदाम में यातायात का दबाव अत्याधिक होने पर 15 जून को दोपहर सायं तीन बजे से नैनीताल और भवाली के मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले पर्यटक वाहन नंबर एक बैंड व रूसी बाइपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाइपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी को जाएंगे।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहनों का रूट
- अल्मोड़ा की ओर से कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खैरना में पार्क कराया जाएगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।
- नैनीताल से कैंचीधाम धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा चलेगी। नैनीताल से वाया पाइंस भवाली, कैंचीधाम को आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा।
- अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों की ओर से हल्द्वानी जाने वाले समस्त छोटे वाहन व टैक्सी वाहनों को क्वारब से डायवर्ट कर नथुवाखान, मुक्तेश्वर से खुटानी बैंड से भीमताल व हल्द्वानी को भेजा जाएगा।
- रानीखेत की ओर से हल्द्वानी व मैदानी क्षेत्र को जाने वाले छोटे वाहन व टैक्सी वाहनों को खैरना से क्वारब, नथुवाखान, मुक्तेश्वर से खुटानी बैंड से वाया भीमताल-हल्द्वानी/मैदानी क्षेत्र की ओर भेजा जाएगा।
चौपहिया वाहनों का पार्किंग स्थल
पनीराम ढाबा कैंची धाम से 1.5 किलो मीटर अल्मोड़ा मार्ग की ओर, भवाली चौराहे के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग, नैनीबैंड-2 नैनीताल रोड, सैनेटोरियम भवाली, अर्द्धनिर्मित रातीघाट मार्ग, फरसौली परिवहन निगम पार्किंग, रामलीला मैदान भवाली, विकास भवन भीमताल पार्किंग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।