Kainchi Dham Mela: बाबा नीब करौरी के धाम में आस्था व भक्ति की लहर, रात से ही लाइन में लगे थे हजारों लोग
Kainchi Dham Mela नैनीताल के कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के स्थापना दिवस पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह पांच बजे मंदिर के द्वार खुलते ही हज़ारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए लाइन में लग गए। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। अनुमान है कि शाम तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे।

जागरण संवाददाता, नैनीताल। Kainchi Dham Mela:हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर कैंची में स्थित बाबा नीब करौरी महाराज के धाम का मुख्य गेट सुबह पांच बजे खुला तो लगा कि आस्थावानों को इसी पल का इंतज़ार था। हजारों लोग रात व तड़के से ही लंबी-लंबी लाइन लगा बाबा की एक झलक पाने को आतुर थे।भक्त दर्शन कर आगे बढ़ते रहे और लाइन भी लंबी होती चली गई। बाबा के दर्शन को करीब डेढ़ दो किलोमीटर लंबी लाइन लगी है।
प्रशासन व पुलिस की ओर से इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।अनुमान है कि शाम तक तीन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करेंगे।कमिश्नर दीपक रावत, आइजी रिधिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा शनिवार से ही निरीक्षण कर निगरानी कर रहे हैं।
500 स्वयंसेवकों ने संभाली कमान
बाबा नीब करौरी की तपस्थली कैंची धाम भक्तों के जीवन में आध्यात्मिक शांति और सुख-समृद्धि लाने के लिए प्रसिद्ध हैं। देश-विदेश से लोग यहां अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं। मंदिर ट्रस्ट के प्रदीप साह के अनुसार सुबह 4:45 बजे पूजा, भोग के बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
मंदिर परिसर में श्रद्धालु दो कतारों में श्री राम जय जय राम, जय बाबा नीब करौरी के जयकारे के साथ दर्शन कर रहे हैं। ट्रस्ट को श्रद्धालुओं की सुविधा व व्यवस्था बनाने के लिए 500 से अधिक भक्त कारसेवा कर रहे हैं। भक्त पूजा-अर्चना करने और बाबा की कृपा प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं। मंदिर में भजनों की गूंज उनकी आस्था को और बढ़ा रही है। करीब पांच किलोमीटर के दायरे में माहौल पूरी तरह से भक्तिमय है।
600 वाहन लगाए हैं शटल सेवा में
कैंची धाम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। इस बार दोपहिया वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। भवाली, हल्द्वानी व नैनीताल से करीब 600 कार व बस शटल सेवा में लगाए गए हैं। भवाली रोड में मंदिर से एक किलोमीटर दूर जबकि गरमपानी मार्ग पर पनी राम ढाबे के पास भी एक किलोमीटर दूर वाहनों को पार्क किया जा रहा है। जिलाधिकारी वंदना ने स्वयं भवाली से शटल सेवा में बैठकर व्यवस्था की हकीकत परखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।